चेन्नई से इस स्टार ने ली विदाई, जाते-जाते लिखा भावुक पोस्ट, इन खास लोगों को कहा- थैंक्यू
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-2025 बेहद खराब रहा। ये टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही है। हालांकि इस सीजन टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी हैं साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस। डेवाल्ड ब्रेविस ने भावुक पोस्ट लिख चेन्नई को अलविदा कहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-2025 का सफर खत्म हो गया है। इस टीम का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं रहा और ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। हालांकि, अगले सीजन को लेकर इस टीम ने उम्मीद जगाई है। टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन काफी प्रभावित किया और अगले साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगाई। इन्हीं में से एक हैं साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस। ब्रेविस को चेन्नई की टीम काफी पसंद आई और उन्होंने जाते-जाते एक भावुक मैसेज भी लिखा है।
ब्रेविस को बीच सीजन चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा था। लेकिन कम समय में ही ब्रेविस ने जो प्रदर्शन किया था वो देख हर कोई हैरान रह गया। ब्रेविस ने इस सीजन चेन्नई के लिए सिर्फ छह मैच खेले जिनमें 37.50 और 180 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले।
ब्रेविस का इमोशनल पोस्ट
ब्रेविस इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इस साल हुई मेगा नीलामी में उन्हें किसी ने खरीदा नहीं था। बाद में वह चेन्नई में गुरजपनीत सिंह की तरह बतौर रिप्लेसमेंट आए। जाते-जाते दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "चेन्नई के मैनेजमेंट, कोचेस, और मुझमें विश्वास करते हुए मुझे वो करने का मौका देने जिसमें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं- क्रिकेट खेलना- वाले हर शख्स का शुक्रिया।"
उन्होंने लिखा, "खास शुक्रिया मेरे टीम के साथियों को जिन्होंने पहले दिन से मुझे अच्छा महसूस कराया। इसके अलावा भारत में मौजूद हमारे हर फैन का शुक्रिया। आप शानदार हैं। चेपॉक में जो माहौल था और जो सपोर्ट मिला वो शानदार था। उम्मीद है कि मैं जल्दी वापस आऊंगा।"
चेन्नई ने खराब सीजन
चेन्नई का मौजूदा सीजन बेहद खराब रहा है। इस सीजन उसने प्लेऑफ में भी जगह नहीं बनाई है। जीत उसे बेहद मुश्किल से मिल रही थी। पांच बार की इस चैंपियन ने कुल 14 मैच खेले जिनमें चार मैचों में उसे जीत मिली जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा। ये पहली बार है जब चेन्नई की टीम अंकतालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए सीजन का अंत कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।