Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शुभमन गिल अच्छे विकल्प, लेकिन...', ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान ने BCCI को दी नसीहत, भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर कही बड़ी बात

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:57 PM (IST)

    भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है और इसके लिए टीम इंडिया को नया कप्तान मिला है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की टेस्ट कप्तानी मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई के इस फैसले की तारीफ की है लेकिन बोर्ड को एक नसीहत भी दी है।

    Hero Image
    शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद सभी की नजरें इस बात पर थीं कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा। इस रेस में शुभमन गिल का नाम आगे था और हुआ भी यही। गिल अगले महीने से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने गिल को लेकर बीसीसीआई को एक नसीहत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल को भारत का भविष्य माना जा रहा है और इसी को देखते हुए उनकी टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। गिल वनडे में भारत के उप-कप्तान भी हैं। अब टेस्ट टीम में रोहित और विराट कोहली नहीं होंगे। दोनों ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में गिल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम को जीत दिलाएं।

    यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा में अब नहीं बची आग', पूर्व भारतीय गेंदबाज ने हिटमैन को लेकर की हैरान करने वाली बात, मुंबई इंडियंस को चेताया

    'गिल शानदार खिलाड़ी'

    गिल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि गिल शानदार खिलाड़ी हैं और उनके हाथों में कप्तानी आना बताता है कि भारतीय क्रिकेट सही हाथों में है। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 1999 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान वॉ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। शुभमन गिल शानदार खिलाड़ी हैं। दबाव को वह अच्छी तरह से संभालते हैं। अच्छा सोचते हैं। उनकी टीम उनका सम्मान करती है। वह शानदार विकल्प हैं, लेकिन आपको इस रोल में आगे बढ़ने के लिए उन्हें समय देना होगा। अरबों लोगों का प्रतिनिधित्व करना बड़ी जिम्मेदारी है। उन पर काफी दबाव होगा।"

    आईपीएल में कर रहे हैं कप्तानी

    गिल ने अभी तक भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। अपनी कप्तानी में गिल ने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है और ये टीम खिताब की दावेदार है। गिल ने पिछले सीजन ही इस टीम की कप्तानी संभाली थी। वह 2022 से इस टीम का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें- RCB vs LSG मैच में मचेगा कोहराम, Virat kohli तोड़ सकते हैं 2 रिकॉर्ड; डेविड वॉर्नर रह जाएंगे पीछे

    comedy show banner