Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs LSG मैच में मचेगा कोहराम, Virat kohli तोड़ सकते हैं 2 रिकॉर्ड; डेविड वॉर्नर रह जाएंगे पीछे

    Updated: Tue, 27 May 2025 03:03 PM (IST)

    Virat Kohli आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। वे एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 टी20 रन पूरे करने से सिर्फ 24 रन दूर हैं। इसके साथ ही कोहली के पास आईपीएल में डेविड वार्नर के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक अर्धशतक (62) का रिकॉर्ड है और एक और अर्धशतक उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने में मदद करेगा।

    Hero Image
    LSG के खिलाफ आज Virat Kohli तोड़ना चाहेंगे ये 2 बड़े रिकॉर्ड्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli RCB vs LSG: IPL के इतिहास में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। फिर चाहे सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो या फिर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर जड़ने की। अब किंग कोहली एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज यानी 27 मई को आरसीबी का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से इकाना में होना है। इस मैच में कोहली नया इतिहास रच सकते हैं। विराट के निशाने पर आज डेविड वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड होगा। आइए जानते हैं उन 2 रिकॉर्ड्स के बारे में जो आज कोहली जरूर तोड़ना चाहेंगे।

    Virat Kohli तोड़ना चाहेंगे ये 2 बड़े रिकॉर्ड्स

    1. एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 टी20 रन

    विराट कोहली के पास आरसीबी के लिए 9000 टी20 रन पूरे करने का सुनहरा मौका हैं। किंग कोहली को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 24 रन बनाने की जरूरत है। लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कोहली अगर 24 रन बना लेते हैं तो वह ये मुकाम हासिल कर लेंगे। उन्होंने आईपीएल और CLT20 को मिलाकर 270 पारियों में 8976 रन बनाए हैं। उनके पास अब मौका हैं कि किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 टी20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएं।

    2.आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक

    विराट कोहली के नाम आईपीएल में डेविड वार्नर के साथ सबसे अधिक अर्धशतक (62) जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। लखनऊ के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच में कोहली अगर एक और अर्धशतक लगाते हैं, तो वह वार्नर को पीछे छोड़ देंगे और आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस नहीं, इन दो टीमों के बीच होगा आईपीएल फाइनल, भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

    कोहली का IPL 2025 में प्रदर्शन

    अगर बात करें विराट कोहली के प्रदर्शन की तो वह आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 पारियों में 548 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में पहले ही 7 अर्धशतक लगा चुके हैं, जो 2016 (11 अर्धशतक) और 2023 (8 अर्धशतक) के बाद उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ सीजन है।

    आरसीबी की नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर बनी

    आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। LSG के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है। ऐसा तब होगा अगर वह  पंजाब किंग्स के नेट रन रेट को पार कर लें। आरसीबी की नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर भी बनी हुई हैं।