IPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस नहीं, इन दो टीमों के बीच होगा आईपीएल फाइनल, भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
IPL 2025 Final इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुका है। पंजाब किंग्स की टीम क्वालिफायर-1 में जगह बना चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम एलमिनेटर मैच खेलेगी। आरसीबी और गुजरात की टीम भी टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश में जुटी है। इस बीच भारतीय दिग्गज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर डाली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Robin Uthappa IPL 2025: पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस जीत के साथ उन्होंने 19 अंकों के साथ क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह 11 साल बाद है कि पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंची है और आखिरी बार वे 2014 में प्लेऑफ और फिर फाइनल में पहुंचे थे। इस मैच में मिली जीत के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2025 की फाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी की।
उनका मानना है कि आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जा सकता है। बता दें कि 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
Robin Uthappa ने IPL Finalist की टीमों को लेकर की भविष्यवाणी
दरअसल, सोमवार को जयपुर में मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की जीत के बाद पंजाब किंग्स ने टॉप दो में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 14 मैचों में 19 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।
RCB भी अगर आज यानी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीतती है, तो उनके पास पंजाब किंग्स से ऊपर आने का मौका होगा। RCB 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर वे LSG को हराकर पंजाब किंग्स के नेट रन रेट को पार कर लेते हैं, तो वे टॉप पर पहुंच जाएंगे। इन सबके बीच आईपीएल 2025 के फाइनल में कौन-सी टीम पहुंचेगी, इसको लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न, BCCI ने कर ली स्पेशल तैयारी
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने जियोस्टार पर कहा,
"टूर्नामेंट में सही समय पर गति और प्लेऑफ में जाने के लिए सही तरह की प्रेरणा चाहिए होती है। पंजाब ने टूर्नामेंट की शुरुआत असाधारण रूप से अच्छी की, लीग चरण के आखिरी में थोड़ी गति खो दी, लेकिन प्लेऑफ से ठीक पहले फिर से गति हासिल कर ली।"
उन्होंने आगे कहा,
"यह सच है कि वे नेशनल ड्यूटी के कारण एक या दो खिलाड़ी खो रहे हैं, लेकिन टीम के भीतर भी बल्लेबाजी लाइन-अप वास्तव में मजबूत दिख रहा है। मेरे लिए, अर्शदीप सिंह ने अभी तक पूरी तरह से आग नहीं उगली है, और यह वास्तव में पंजाब के लिए अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि वह एक बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार हैं और महत्वपूर्ण खेलों में जलवा दिखाने को उत्सुक होंगे। मुझे पूरा यकीन है कि फाइनल RCB और पंजाब के बीच ही होगा।"
यह भी पढ़ें: IPL Playoffs: कैसे RCB और GT टॉप-2 में बना सकती जगह? पूरा समीकरण समझें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।