Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Playoffs: कैसे RCB और GT टॉप-2 में बना सकती जगह? पूरा समीकरण समझें

    Updated: Tue, 27 May 2025 10:27 AM (IST)

    IPL Playoffs 2025 पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की कर ली है। अब आरसीबी और गुजरात में से एक टीम शीर्ष दो में पहुंचेगी जिसका फैसला आरसीबी और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। ऐसे में पूरा समीकरण जानते हैं कैसे आरसीबी की टीम और गुजरात की टीम टॉप-2 में जगह बना सकती है।

    Hero Image
    RCB और GT कैसे प्लेऑफ में टॉप-2 में फिनिश कर सकती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL Playoffs Scenarios: पंजाब किंग्स (PBKS) ने सोमवार को जयपुर में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर शीर्ष-दो में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच के बाद MI अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जिसका मतलब है कि वे 30 मई को मुल्लांपुर में एलिमिनेटर खेलेंगे। वहीं, PBKS 29 मई को क्वालीफायर 1 खेलेगा, चाहे वे पहले या दूसरे स्थान पर रहें। ऐसे में जानते हैं कैसे मुंबई और गुजरात की टीम टॉप-2 में फिनिश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB और GT कैसे प्लेऑफ में टॉप-2 में फिनिश कर सकती

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अंक: 17, नेट रन रेट: 0.255)

    • शेष मैच: आरसीबी बनाम LSG (लखनऊ)
    • बता दें कि RCB के पास लीग चरण का अंतिम गेम मैच अभी बाकी है, जो कि LSG के खिलाफ आज खेला जाना है। शीर्ष दो में पहुंचने के लिए उन्हें बस ये मैच जीतना होगा। वहीं, PBKS (NRR 0.372) को नंबर 1 से हटाने के लिए, उन्हें LSG को 34 रनों से हराना होगा (200 रन बनाने के बाद) या 21 गेंद शेष रहते जीतना होगा (200 रन देने के बाद)।
    • अगर RCB LSG से हार जाता है, तो वे तीसरे स्थान पर रहेंगे और MI के खिलाफ एलिमिनेटर खेलेंगे।

    गुजरात टाइटंस (अंक: 18, नेट रन रेट: 0.254)

    • शेष मैच: कोई नहीं
    • अगर RCB LSG को हराता है, तो GT तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा और MI के खिलाफ एलिमिनेटर खेलेगा। GT के दूसरे स्थान पर समाप्त होने का एकमात्र तरीका यह है कि LSG मंगलवार को गेम जीत जाए।

    PBKS खेलेगी क्वालीफायर-1 मैच तो मुंबई को खेलना होगा एलिमिनेटर

    पंजाब किंग्स के बराबर अंक तक पहुंचने के लिए आरसीबी की टीम को आज लखनऊ को मैच में हराना होगा। इस मैच के साथ ही आईपीएल 2025 के ग्रुप-चरण का अंत हो जाएगा। पंजाब ने मुंबई पर जीत के साथ क्वालीफायर-1 में जगह पक्की कर ली है। अब पंजाब का क्वालीफायर-1 में सामना आरसीबी या गुजरात में से किसी टीम से हो सकता है। 

    आखिरी बार 2014 में पंजाब ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और उस वक्त टीम शीर्ष पर रही थी। हालांकि, फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब को हराया था। वहीं, मुंबई की टीम पंजाब से मिली हार के बाद टॉप-2 से बाहर हो गई। मुंबई आठ जीत और छह हार के साथ चौथे स्थान पर रही जिससे यह तय हो गया कि हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम 30 मई यानी शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।