'सुपरनोवा मत बनना वैभव', 14 साल के लड़के की बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज कप्तान, दी करियर बनाने वाली सलाह
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल-2025 अच्छा नहीं रहा। इस टीम को प्लेऑफ में भी जगह नहीं मिली। लेकिन इस टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उनकी बल्लेबाजी के मुरीद ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान भी हो गए हैं। इस दिग्गज ने वैभव को खास सलाह दी है।
मुंबई, पीटीआई : आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोहने वाले 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की शानदार टाइमिंग से हैरान ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वा ने उन्हें 'सुपरनोवा' बनने से बचते हुए नियंत्रण पर फोकस करने की सलाह दी है।
वॉ नियमित रूप से आइपीएल नहीं देखते, लेकिन उन्होंने सूर्यवंशी को शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उसे अपने पैर जमीन पर रखने होंगे। राजस्थान के लिए खेलने वाले सूर्यवंशी ने गुजरात के विरुद्ध केवल 35 गेंद में शतक जमाया जो टूर्नामेंट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है।
यह भी पढ़ें- कोलकाता में श्रेयस अय्यर को नहीं मिला सम्मान,KKR के पूर्व बल्लेबाज ने दिया बहुत बड़ा बयान
'उस पर कोई दबाव नहीं'
वॉ ने जियोस्टार के कार्यक्रम में कहा, 14 साल की उम्र में उस पर कोई दबाव नहीं है। वह पूरी आजादी के साथ खेल रहा है जिसे देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि उसके सामने चुनौती नियंत्रण बनाए रखने की होगी। क्या वह इसी उत्साह से खेल सकेगा, इसी आजादी से बल्लेबाजी करेगा? यह एक चुनौती होगी। उसके पास कौशल है और वह मानसिक रूप से मजबूत है । आप चाहते हैं कि उसके जैसा बल्लेबाज सफल हो। क्रिकेट के लिए यह शानदार कहानी है। मैं आईपीएल ज्यादा नहीं देखता, लेकिन इस तरह का कोई खिलाड़ी आता है तो देखने का मन करता है।
वैभव ने रचा इतिहास
आईपीएल-2025 के लिए जब मेगी नीलामी हुई तब राजस्थान ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब वह 13 साल के थे और आईपीए नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसी साल वैभव ने आईपीएल डेब्यू भी कर लिया। ये उन्होंने 14 साल में किया। इसी के साथ वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।