Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में श्रेयस अय्यर को नहीं मिला सम्मान,KKR के पूर्व बल्लेबाज ने दिया बहुत बड़ा बयान

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:03 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज औऱ लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खेले खिलाड़ी ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता ने अय्यर को वो तवज्जो नहीं दी जो मिलनी चाहिए थी। अय्यर की कप्तानी में पिछले साल ही कोलकाता ने खिताब जीता था।

    Hero Image
    कोलकाता ने पिछले साल अय्यर की कप्तानी में जीता था खिताब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन 10 साल बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। टीम ने ये कारनामा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में किया था, लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने हैरान करते हुए अय्यर को इस साल रिटेन नहीं किया और ये बल्लेबाज पंजाब किंग्स में चला गया। इस सीजन पंजाब 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है और इसलिए अय्यर की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच कोलकाता के पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर आईपीएल में इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन फ्रेंचाइजियों को प्लेऑफ में पहुंचाया है। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स साल 2019 में लंबे समय बाद प्लेऑफ में पहुंची थी। उनकी कप्तानी में कोलकाता ने खिताब जीता। अब पंजाब में जाते ही उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।

    यह भी पढ़ें- चेन्नई से इस स्टार ने ली विदाई, जाते-जाते लिखा भावुक पोस्ट, इन खास लोगों को कहा- थैंक्यू

    उथप्पा ने दिया गजब बयान

    अगर अय्यर इस साल पंजाब को खिताब दिलाने में सफल होते हैं तो फिर वह दो फ्रेंचाइजियों को विजयी बनाने वाले पहले कप्तान भी बन जाएंगे। लंबे समय तक कोलकाता का हिस्सा रहे उथप्पा ने कहा कि अय्यर को तीन बार की चैंपियन टीम में वो सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। उथप्पा ने कहा, "श्रेयस हमेशा से शानदार कप्तान रहे हैं। आपको हमेशा महसूस होता है कि केकेआर में उनको वो तवज्जो नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी। वह उस फ्रेंचाइजी में गए जिसने अभी तक कुछ खास हासिल नहीं किया है। वहां जाकर वह जीते जो उनके बारे में काफी कुछ बताता है। ये उनकी लीडरशिप और विश्वास के बारे में बताता है।

    पंजाब ने लगाई जमकर बोली

    कोलकाता ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में वह मेगा नीलामी में गए और पंजाब ने उनके लिए पूरी जान लगा दी। उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन पंजाब न 26.75 की कीमत में उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। पंजाब के कोच इस समय ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं। अय्यर जब दिल्ली के कप्तान थे तब भी पोटिंग टीम के कोच थे। इन दोनों की जोड़ी ने तब भी दिल्ली के लिए कमाल किया था और इस जोड़ी ने इस सीजन पंजाब के लिए कमाल किया है।

    यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा में अब नहीं बची आग', पूर्व भारतीय गेंदबाज ने हिटमैन को लेकर की हैरान करने वाली बात, मुंबई इंडियंस को चेताया