LSG Vs RCB Highlights: जितेश शर्मा ने लखनऊ से छीनी जीत, टॉप-2 मे रहते हुए आरसीबी ने किया क्वालिफाई
LSG Vs RCB Highlights: आईपीएल-2025 के लीग चरण का अंत हो गया है। आखिरी मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दे टॉप-2 में रहते हुए पहले क्वालिफायर में जगह बना ली है। आरसीबी की टीम एक समय मैच हारती दिख रही थी, लेकिन इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रनों की पारी खेलते हुए टीम को छह विकेट से जीत दिलाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 के लीग चरण का अंत हो गया है। आखिरी मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दे टॉप-2 में रहते हुए पहले क्वालिफायर में जगह बना ली है।
आरसीबी की टीम एक समय मैच हारती दिख रही थी, लेकिन इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रनों की पारी खेलते हुए टीम को छह विकेट से जीत दिलाई।
लखनऊ ने इस मैच में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम को यहां तक पहुंचाने में ऋषभ पंत का अहम रोल रहा है जिन्होंने इस मैच में शतक जमाया। पंत ने 61 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 118 रनों की पारी खेली।
मिचेल मार्श ने 37 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। लेकिन इन दोनों की पारियों पर जितेश शर्मा की पारी भारी पड़ गई। आरसीबी ने 18.4 ओवरों में चार विकेट खोकर ये स्कोर हासिल कर लिया।
आरसीबी ने लखनऊ को छह विकेट से मात देते हुए टॉप-2 में रहते हुए पहले क्वालिफायर में जगह बना ली है।
आरसीबी को एक बड़ा झटका लगने से बच गया है। 17वें ओवर की पहली गेंद पर दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन ये नो बॉल निकली। अगली गेंद पर जितेश ने छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया
विराट कोहली आउट हो गए हैं। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान ने उन्हें आय़ुष बडोनी के हाथों कैच कराया। इसी के साथ आरसीबी ने अपना चौथा विकेट खो दिया है।
विराट कोहली ने केवल 27 गेंदों में 10 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आकाश सिंह द्वारा किए पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाकर अपना पचासा पूरा किया। मौजूदा सीजन में कोहली शानदार फॉर्म में हैं और आरसीबी की उम्मीदें उन पर टिकी हुई हैं।
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 115/3। विराट कोहली 53* और मयंक अग्रवाल 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स को तेज गेंदबाज विल ओ रुड़की ने पारी के आठवें ओवर में दो बड़ी सफलताएं दिलाई। उन्होंने ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमश: रजत पाटीदार (14) और लियाम लिविंगस्टन को आउट किया। रुड़की ने पाटीदार को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया जबकि लिविंगस्टन को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट किया। अब आरसीबी की पारी विराट कोहली पर पूरी तरह निर्भर हो चुकी है।
8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 90/3। विराट कोहली 42* और मयंक अग्रवाल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
फिल सॉल्ट आउट हो गए हैं। छठे ओवर की चौथी गेंद पर आकाश सिंह ने उन्हें दिग्वेश राठी के हाथों कैच कराया।
फिल सॉल्ट-30 रन, 19 गेंद 6x4
आरसीबी को जिस शुरुआत की जरूरत थी वो उसे मिल गई है। कोहली और सॉल्ट ने शुरू से लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। चार ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन है।
आरसीबी की पारी शुरू हो गई है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट पारी की शुरुआत कर रहे हैं। टीम के सामने 228 रनों का टारगेट है और इसलिए टीम को इन दोनों से मजबूत शुरुआत की दरकार होगी।
लखनऊ की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने पंत के शतक के दम पर तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए हैं।
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने चौका मारते हुए अपना इस सीजन का पहला शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने कार्टवील करते हुए जश्न भी मनाया।
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मिचेल मार्श को आउट कर आरसीबी को दूसरी सफलता दिला दी। उनका कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने लपका।
मार्श- 67 रन, 37 गेंद 4x4 5x6
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्श ने सुयश शर्मा की गेंद पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
पंत और मार्श के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। इन दोनों ने आरसीबी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। 13 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 131 रन है।
10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार पंत ने अपना अर्शतक पूरा कर लिया है। आखिरी मैच में लखनऊ के कप्तान ने गजब बल्लेबाजी की है और 29 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए हैं। 10 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 रन है।
लखनऊ सुपरजायंट्स को सधी शुरुआत मिली है। पावरप्ले खत्म हो गया है और इन छह ओवरों में टीम ने एक विकेट खोकर 55 रन बनाए हैं।
लखनऊ ने अपना पहला विकेट खो दिया है। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर नुवान तुषारा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
मैथ्यू ब्रीट्जके- 14 रन, 12 गेंद 1x4 1x6
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर) फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट सब: रजत पाटीदार, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओरूर्के
इम्पैक्ट सब - आकाश महाराज सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी
इस मैच में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किए हैं। आरसीबी में टिम डेविड और लुंगी एंगिडी की जगह लियम लिविंगस्टन और तुषारा आए हैं। लखनऊ में एडेन मार्करम और शाहबाज अहमद की जगह दिग्वेश राठी और मैथ्यू बिट्जके की एंट्री हुई है।
इस मैच में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह जितेश शर्मा को कप्तानी मिली है। जितेश ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रजत बतौर बल्लेबाज इस मैच का हिस्सा हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आज लीग चरण के आखिरी मैच में मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ रही है। इस मैच में आरसीबी की नजरें जीत हासिल कर टॉप-2 में जगह बनाने पर हैं, लेकिन लखनऊ उसकी राह में परेशानी खड़ी कर सकती है।