Virat Kohli टेस्ट रिटायरमेंट के बाद किस हालत में हैं? करीबी ने कर दिया खुलासा, कहा- 'वो इस समय सबसे ज्यादा...'
विराट कोहली ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। उनके इस फैसले से सभी को हैरानी हुई थी। कोहली के खास ने अब बताया है कि ये महान बल्लेबाज टेस्ट से अलविदा कहने के बाद किस हाल में हैं। कोहली इस समय आईपीएल-2025 में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। कोहली के लिए ये फैसला आसान नहीं रहा होगा क्योंकि वह इस फॉर्मेट से काफी प्यार करते थे। उनका टेस्ट को अलविदा कहना कई लोगों के लिए हैरानी भरा था। अब कोहली के खास ने बताया है कि वह इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं।
कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद वह टीम में अपनी जगह पक्की करते चले गए। बाद में जाकर वह टीम के कप्तान भी बने और उनकी कप्तानी में भारत ने 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात के बल्लेबाज को नहीं है इंग्लैंड दौरे की परवाह, इस बात पर है पूरा ध्यान
किस हाल में हैं विराट कोहली
कोहली इस समय आईपीएल-2025 में खेल रहे हैं। उनकी कोशिश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहला आईपीएल खिताब दिलाने की है। आरसीबी के सहायक कोच दिनेश कार्तिक ने बताया है कि कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद कैसा महूसस कर रहे हैं। कार्तिक ने आईपीएल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, "बाहरी दुनिया के लिए ये हैरान करने वाली खबर थी। इस समय हम सिर्फ विराट कोहली को देख रहे हैं कि वह कैसे हैं। वह इस समय अपने सबसे खुशी वाले दौरे में हैं। वह खेल का लुत्फ ले रहे हैं और वह वाकई में अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।"
'ये उनका फैसला'
कार्तिक ने कहा कि संन्यास का फैसला कोहली का निजी फैसला है और वह इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, "ये उनका निजी फैसला है और हम इसका सम्मान करते हैं। हर किसी की तरह, हम भी हैरान थे कि ये हो रहा है। लेकिन सच ये है कि उनको खुश देखकर अच्छा लग रहा है।"
हालांकि, विराट कोहली कुछ मुकाम हासिल करने से चूक गए। वह टेस्ट में अपने 10,000 रन पूरे नहीं कर सके। वह इससे 770 रन दूर रह गए। इसके अलावा वह सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को भी छूते हुए नहीं दिख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।