Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: गुजरात के बल्लेबाज को नहीं है इंग्लैंड दौरे की परवाह, इस बात पर है पूरा ध्यान

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:38 PM (IST)

    गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल-2025 शानदार फॉर्म में हैं। वह जमकर रन बना रहे हैं। सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया है। वह भारत की टेस्ट टीम में आने के दावेदार भी हैं। हालांकि उनका ध्यान इस समय पूरी तरह से आईपीएल पर है।

    Hero Image
    साई सुदर्शन इस समय शानदार फॉर्म में हैं

    अहमदाबाद, पीटीआई: गुजरात टाइटंस के प्रारंभिक बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में चयन से खुश हैं, लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस आईपीएल क्वालीफायर और फाइनल पर टिका है। सर्रे के लिए एक शतक जमा चुके 23 वर्ष के सुदर्शन को भारत ए टीम में चुना गया है और टेस्ट टीम में चयन के भी वह दावेदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मानसिक तौर पर पहले हमें आईपीएल पर फोकस करना है। एक बार वह खत्म हो जाए, फिर भारत ए दौरे के बारे में सोचेंगे। लेकिन मुझे खुशी है कि यह मौका मिला और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

    यह भी पढ़ें- 'ये अकड़ है या गुस्सा', शुभमन गिल ने किया ऋषभ पंत को सबके सामने बेइज्जत, देखते रह गए लखनऊ के कप्तान

    टॉप-2 में रहना लक्ष्य

    अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज सुदर्शन ने कहा कि इस समय सबसे अहम शीर्ष दो में रहना है, ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालीफायर खेलने का) मिल सके। उन्होंने कहा कि फोकस उसी पर है। इन 13 मैचों में काफी कुछ सीखा है और कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम प्लेआफ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    हालांकि, गुजरात के टॉप-2 अभियान को झटका लगा है। उसे गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सुदर्शन का बल्ला नहीं चला था, लेकिन टीम को उम्मीद है कि अहम मुकाबलों में सुदर्शन अपने बल्ले से कमाल करेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे।

    पंत हैं हार से निराश

    वहीं लखनऊ के कप्तान पंत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आईपीएल 2025 में कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन तो किया, लेकिन मौके भुना नहीं सकी जिससे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा। पंत ने कहा कि हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर खेला भी। टूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था लेकिन हम पहुंच नहीं सके। लेकिन यह खेल का हिस्सा है।

    उन्होंने दोहराया कि प्रमुख गेंदबाजों की चोट से उनका आक्रमण कमजोर हुआ। लखनऊ ने सत्र में अपने अभियान का आगाज मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव के बिना किया। शार्दुल ठाकुर को सत्र के बीच में शामिल किया गया, जबकि आवेश और आकाश ने वापसी की। मयंक दो मैच खेलने के बाद बाहर हो गए।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: RCB में प्‍लेऑफ से पहले लौट आएगा प्रमुख खिलाड़ी, विरोधी टीमों की बढ़ी टेंशन