'ये अकड़ है या गुस्सा', शुभमन गिल ने किया ऋषभ पंत को सबके सामने बेइज्जत, देखते रह गए लखनऊ के कप्तान
लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया। इस हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं। दोनों को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है लेकिन जो देखने को मिला वो परेशानी का सबब हो सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस को उसके घर में हरा दिया। इसी के साथ गुजरात के टॉप-2 में रहने के अभियान को झटका लगा है। इस मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे है। मामला गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के बीच का है
गुजरात अगर लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल कर लेती तो उसका टॉप-2 में बने रहना आसान होता। टॉप-2 में हर टीम इसलिए जगह बनना चाहती है क्योंकि इससे फाइनल में जाने के दो मौके मिलते हैं। पहला क्वालिफायर शीर्ष-2 टीमों के बीच ही होता है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है तो हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलने का मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: RCB में प्लेऑफ से पहले लौट आएगा प्रमुख खिलाड़ी, विरोधी टीमों की बढ़ी टेंशन
गिल ने किया पंत को बेइज्जत?
लखनऊ ने इस मैच में जीत हासिल की। मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं तब गिल ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे सवाल खड़े होने लगे हैं। गिल के सामने जब पंत हाथ मिलाने आए तो लखनऊ के कप्तान को उन्होंने इग्नोर किया। पंत से सिर्फ औपचारिक तौर पर हाथ मिलाने के बाद उन्होंने लखनऊ के कप्तान की तरफ देखा भी नहीं। वहीं पंत, गिल की तरफ देख रहे थे और उनसे कुछ बात करना चाह रहे थे, लेकिन गिल ने उनको भाव नहीं दिया।
इसके बाद गिल के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे गुजरात की हार के बाद गिल का गुस्सा बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच में कुछ ठीक नहीं है।
दोनों हैं भविष्य
गिल और पंत दोनों को ही टीम इंडिया के भविष्य के दौर पर देखा जा रहा है। रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है और उनके बाद टेस्ट टीम के अगले कप्तान की रेस तेज है। इस रेस में सबसे आगे नाम शुभमन गिल का है। वहीं टेस्ट टीम के उप-कप्तान के तौर पर पंत के नाम की चर्चा है। ऐसे में अगर दोनों के बीच किसी तरह का मनमुटाव होगा तो ये भारत के लिए चिंता की बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।