Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: RCB में प्‍लेऑफ से पहले लौट आएगा प्रमुख खिलाड़ी, विरोधी टीमों की बढ़ी टेंशन

    Updated: Fri, 23 May 2025 05:55 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल 2025 प्‍लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ सकते हैं। हेजलवुड कंधे में दर्द से ठीक हो रहे हैं। तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल को खेला था और फिर अगले दो मैचों में नदारद रहे। 34 साल के तेज गेंदबाज ब्रिस्‍बेन में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उनकी स्थिति में सुधार है।

    Hero Image
    जोश हेजलवुड प्‍लेऑफ से पहले आरसीबी से जुड़ सकते हैं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के आईपीएल 2025 प्‍लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ने की उम्‍मीद है। हेजलवुड कंधे की चोट से उबर चुके हैं।

    कंगारू पेसर ने 27 अप्रैल को मौजूदा सीजन में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था। इसके बाद हेजलवुड दो मैचों में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। दरअसल, वह एक सप्‍ताह के लिए घर लौट गए थे क्‍योंकि भारत-पाकिस्‍तान सेना के बीच तनाव चल रहा था। तब से 34 साल के तेज गेंदबाज ने ब्रिस्‍बेन में ट्रेनिंग करना शुरू की। हेजलवुड आईपीएल के अलावा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेजलवुड की स्थिति पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है। आरसीबी प्रबंधन ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के मेडिकल स्‍टाफ से हेजलवुड के बारे में जानकारी जुटाई है। आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबत ने पिछले सप्‍ताह कहा था, 'हमारी मेडिकल टीम और क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की मेडिकल टीमें संपर्क में हैं और दिनों-दिन उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।'

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के ट्रॉफी जीतने की राह में रोड़ा बनी चोट, स्टार तेज गेंदबाज का खेलना संदिग्ध

    यह बात समझ आ रही है कि हेजलवुड ने अच्‍छी प्रगति की है और वो नॉकआउट चरण से पहले टीम से जुड़ सकते हैं, जिसकी शुरुआत 29 मई को होगी। प्‍लेऑफ में पहले ही अपनी जगह पक्‍की कर चुकी आरसीबी का लक्ष्‍य 2016 के बाद पहली बार लीग चरण का अंत टॉप-2 में रहकर करने का होगा। आरसीबी को दो लीग मैच खेलना है। 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और फिर 27 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स से उसकी भिड़ंत होगी।

    याद दिला दें कि जोश हेजलवुड मौजूदा सीजन में आरसीबी के सबसे प्रमुख हथियार बनकर उभरे। वो आरसीबी के सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 8.44 की इकोनॉमी से 19 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या है मेट्रोनोम गेंदबाजी तकनीक? जिसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बनाया अपना घातक हथियार

    comedy show banner