IPL 2025 Playoffs Tickets: कब और कहां से खरीद सकते हैं आईपीएल 2025 प्लेऑफ के टिकट? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मैचों के टिकटों की आधिकारिक ब्रिकी की तारीख का एलान कर दिया है। 24 मई से क्वालीफार-1 एलिमिनेटर क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच के टिकट फैंस के लिए उपलब्ध होंगे। क्रिकेट फैंस आईपीएल की आधिकारी वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं। साथ ही डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो से टिकट खरीद सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में जा पहुंचा है। लीग चरण की समाप्ती होने वाली है और प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो गई हैं। 29 मई से इसके मैच खेले जाएंगे। इससे पहले ही आईपीएल ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
आईपीएल ने प्लेऑफ के मैचों के टिकट की ब्रिक्री शुरू कर दी है। फैंस 24 मई से प्लेऑफ के टिकट ( क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल) ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फैंस आईपीएल की आधिकारिक साइट से टिकट खरीद सकते हैं।
#TATAIPL 2025 Playoffs tickets to go LIVE on 24th May 🎟
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
The tickets can be purchased from the official IPL website - https://t.co/RuvsIO4v1J and also on the District by Zomato Website - https://t.co/XPebz2z206 and the District by Zomato App.
Details ▶️ https://t.co/r7E47Az8MZ pic.twitter.com/eJn81mgvqr
कब और कहां से खरीद सकते हैं टिकट-
- क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर- मई 24 शाम 7 बजे से (रूपे कार्ड धारक), मई 25 शाम 8 बजे ( नॉन-एक्सलूसिव)
- क्वालीफायर-2 और फाइनल- 26 मई शाम 7 बजे से (रूपे कार्ड धारक), 27 मई शाम 8 बजे ( नॉन-एक्सलूसिव)
बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो को प्लेऑफ मैचों के टिकट बेचने का आधिकारी दिया गया है। फैंस इसकी वेबसाइट और ऐप से टिकट खरीद सकते हैं। RuPay (रूपे) कार्डधारकों को 24 मई को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए टिकट सुरक्षित करने के लिए 24-घंटे की विशेष एक्सेस विंडो मिलेगी।
इसके अवाला क्वालीफायर-2 और फाइनल के लिए RuPay (रूपे) कार्डधारकों के लिए एक्सेस विंडो 26 मई, 2025 को खोली जाएगी। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए नॉन एक्सलूसिव चरण-1 टिकटों की बिक्री 25 मई, 2025 से शुरू होगी, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल के टिकटों की बिक्री 27 मई, 2025 से शुरू होगी।
इन चार टीमों ने किया क्वालीफाई
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इनमें गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। हालांकि, लीग चरण के अभी कुछ मैच बचे हैं। इसलिए टीमों के अंतिम स्थानों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।