Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Playoffs Tickets: कब और कहां से खरीद सकते हैं आईपीएल 2025 प्लेऑफ के टिकट? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

    Updated: Fri, 23 May 2025 05:38 PM (IST)

    बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मैचों के टिकटों की आधिकारिक ब्रिकी की तारीख का एलान कर दिया है। 24 मई से क्वालीफार-1 एलिमिनेटर क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच के टिकट फैंस के लिए उपलब्ध होंगे। क्रिकेट फैंस आईपीएल की आधिकारी वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं। साथ ही डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो से टिकट खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    24 मई से आईपीएल प्लेऑफ के टिकटों की बिक्री होगी शुरू। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में जा पहुंचा है। लीग चरण की समाप्ती होने वाली है और प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो गई हैं। 29 मई से इसके मैच खेले जाएंगे। इससे पहले ही आईपीएल ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल ने प्लेऑफ के मैचों के टिकट की ब्रिक्री शुरू कर दी है। फैंस 24 मई से प्लेऑफ के टिकट ( क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल) ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फैंस आईपीएल की आधिकारिक साइट से टिकट खरीद सकते हैं।

    कब और कहां से खरीद सकते हैं टिकट-

    1. क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर- मई 24 शाम 7 बजे से (रूपे कार्ड धारक), मई 25 शाम 8 बजे ( नॉन-एक्सलूसिव)
    2. क्वालीफायर-2 और फाइनल- 26 मई शाम 7 बजे से (रूपे कार्ड धारक), 27 मई शाम 8 बजे ( नॉन-एक्सलूसिव)

    बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो को प्लेऑफ मैचों के टिकट बेचने का आधिकारी दिया गया है। फैंस इसकी वेबसाइट और ऐप से टिकट खरीद सकते हैं। RuPay (रूपे) कार्डधारकों को 24 मई को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए टिकट सुरक्षित करने के लिए 24-घंटे की विशेष एक्सेस विंडो मिलेगी।

    इसके अवाला क्वालीफायर-2 और फाइनल के लिए RuPay (रूपे) कार्डधारकों के लिए एक्सेस विंडो 26 मई, 2025 को खोली जाएगी। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए नॉन एक्सलूसिव चरण-1 टिकटों की बिक्री 25 मई, 2025 से शुरू होगी, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल के टिकटों की बिक्री 27 मई, 2025 से शुरू होगी।

    इन चार टीमों ने किया क्वालीफाई

    आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इनमें गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। हालांकि, लीग चरण के अभी कुछ मैच बचे हैं। इसलिए टीमों के अंतिम स्थानों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

    यह भी पढ़ें- GT vs LSG: 'हम उसके बारे में बात नहीं करेंगे,' जीत के बाद भी ऋषभ पंत ने ऐसा क्यों कहा?

    यह भी पढ़ें- Gujarat Titans को पड़ गए 'लेने के देने', कप्‍तान शुभमन गिल ने बताया कौन-सा दांव पड़ गया उलटा