Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Titans को पड़ गए 'लेने के देने', कप्‍तान शुभमन गिल ने बताया कौन-सा दांव पड़ गया उलटा

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:46 PM (IST)

    गुजरात टाइटंस को गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 33 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। गुजरात की मौजूदा आईपीएल में यह चौथी शिकस्‍त रही। लखनऊ के हाथों मौजूदा सीजन में गुजरात ने लगातार दूसरी शिकस्‍त झेली। गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा कि प्‍लेऑफ से पहले रणनीति में बदलाव करने की रणनीति उनकी टीम को भारी पड़ गई। जानें गिल ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने गुजरात की हार का प्रमुख कारण बताया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना ही दांव उलटा पड़ गया। गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया कि प्‍लेऑफ से पहले रणनीति में बदलाव करने की ठानी, जो उनकी टीम की हार का प्रमुख कारण बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गुजरात टाइटंस को गुरुवार को आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 33 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्‍लेबाजी करके 235/2 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम 202/9 का स्‍कोर बना सकी।

    शुभमन गिल ने क्‍या कहा

    हमने 15-20 रन अतिरिक्‍त खर्च किए। अगर हम उन्‍हें 210-220 रन पर रोक लेते तो चीजें बेहतर होती। यह बड़ा फर्क था। हमने पहले गेंदबाजी इसलिए की थी कि प्‍लेऑफ से पहले अपनी चीजों का परीक्षण करना चाहते थे। यह दांव उलटा पड़ गया। हमने पावरप्‍ले में अच्‍छी गेंदबाजी की, लेकिन हां विकेट नहीं मिले। मगर अगले 14 ओवर में उन्‍होंने 180 रन ठोक दिए, जो कि बहुत थे। हम 17वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। शाहरुख और रदरफोर्ड ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। अगले मैच में लय हासिल करना महत्‍वपूर्ण हैं।

    यह भी पढ़ें: GT vs LSG: Nicholas Pooran ने Mohammed Siraj की स्‍लेजिंग का दिया भड़कीला जवाब, Video मचा रहा बवाल

    गुजरात की चौथी हार

    बता दें कि गुजरात टाइटंस की मौजूदा सीजन में यह चौथी हार रही। लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों मौजूदा सीजन में गुजरात को लगातार दूसरी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इसके अलावा पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स ही गुजरात को पटखनी दे पाएं हैं। हालांकि, लखनऊ के खिलाफ हार के कारण गुजरात टाइटंस का टॉप-2 में रहते हुए लीग चरण खत्‍म करना मुश्किल हो गया है।

    गुजरात को क्‍या करना होगा

    गुजरात टाइटंस को लीग चरण का समापन टॉप-2 में रहते हुए करना है तो उसे अपने आखिरी मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को मात देनी होगी। इसके अलावा गुजरात को अन्‍य नतीजों पर निर्भर रहना होगा। गुजरात चाहेगा कि आरसीबी या पंजाब में से कोई अपना एक लीग मैच हार जाए, जिससे गुजरात टॉप-2 में रह पाएगा। टॉप-2 को फायदा होता है कि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस कैसे लखनऊ से हार के बावजूद टॉप-2 में रह सकती है? फायदा उठाने से चूक न जाए 'शुभमन ब्रिगेड'