Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs LSG: Nicholas Pooran ने Mohammed Siraj की स्‍लेजिंग का दिया भड़कीला जवाब, Video मचा रहा बवाल

    Updated: Fri, 23 May 2025 10:04 AM (IST)

    लखनऊ सुपरजांयट्स के निकोलस पूरन ने मोहम्‍मद सिराज की स्‍लेजिंग का करारा जवाब दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पूरन के रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक और मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से मात दी। इससे गुजरात के टॉप-2 में रहने की उम्‍मीदों को जोरदार झटका लगा है।

    Hero Image
    निकोलस पूरन ने सिराज को दिया करारा जवाब

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। निकोलस पूरन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर बल्‍ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से मात दी।

    यह गुजरात की मौजूदा सीजन में चौथी शिकस्‍त रही और उसे लखनऊ के खिलाफ दूसरी हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने मोहम्‍मद सिराज की स्‍लेजिंग का करारा जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरन का तंजभरा जवाब

    यह पल लखनऊ की पारी के 16वें ओवर में आया जब सिराज ने पूरन को कुछ खरी-खरी सुनाई। कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने अपना आक्रामक रवैया बल्‍ले से दिखाया और सिराज की अगली दो गेंदों में जोरदार प्रहार किए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पहले डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जमाया और अगली गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: GT Vs LSG: मिचेल मार्श के ऐतिहासिक शतक, पूरन के तूफान ने गुजरात को दिया झटका, लखनऊ ने जीता मुकाबला

    इसके बाद निकोलस पूरन ने गेंदबाज की तरफ किस का इशारा किया, जो कि तंज भरा, लेकिन गेंदबाज के लिए तगड़ा जवाब था। कमेंट्री पैनल में शामिल साइमन डुल ने इस पल पर कहा, 'अब आप क्‍या कहेंगे?' सिराज चुपचाप पीछे चले गए।

    आईपीएल में नया रिकॉर्ड

    पूरन ने केवल 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह उन्‍होंने मौजूदा सीजन में पांचवीं बार 25 से कम गेंदों में पचासा पूरा किया, जो कि आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड बना। पूरन ने पिछले महीने गुजरात के खिलाफ ही दमदार अर्धशतक जमाया था, जिसके बाद वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।

    पूरन ने क्‍या कहा

    पूरन ने पारी के ब्रेक के दौरान प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, 'ऐसा होता है। दुर्भाग्‍यवश मैं स्‍तर पर खरा नहीं उतरा। मैंने उसे स्‍वीकार किया और मिल रहे अवसर का पूरा लाभ उठाने की कोशिश की।'

    बता दें कि पूरन (56*) के रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक और मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक के दम पर लखनऊ ने अपना तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ आईपीएल स्‍कोर बनाया। लखनऊ ने 235/2 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 202/9 का स्‍कोर बना सकी। इसी के साथ गुजरात के टॉप-2 में रहने की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा।

    यह भी पढ़ें: GT vs LSG: शतक मिचेल मार्श ने ठोका इतिहास में छा गए भाई शॉन, 17 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा, जानिए अनोखा रिकॉर्ड