Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs LSG: शतक मिचेल मार्श ने ठोका इतिहास में छा गए भाई शॉन, 17 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा, जानिए अनोखा रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 22 May 2025 10:04 PM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया। उनके इस शतक के बाद उनके भाई शॉन मार्श का नाम इतिहास में दर्ज हो गया। मार्श के इस शतक ने आईपीएल के 17 साल के सूखे को खत्म किया है और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    Hero Image
    मिचेल मार्श ने गुजरात के खिलाफ ठोका शानदार शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेली है और शतक जमाया है। ये उनका आईपीएल का पहला शतक है। आईपीएल-2025 में मार्श लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी की अहम धुरी हैं और इस शतक के साथ उन्होंने वो काम किया है जो 17 साल से नहीं हो पाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्श ने गुजरात के खिलाफ 64 गेंदों की पारी में 10 चौके और आठ छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। मिचेल मार्श साल 2010 से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से 15 साल बाद शतक आया है। इस शतक के साथ मिचेल ने वो काम किया है जो आसान नहीं है।

    यह भी पढ़ें- GT vs LSG: गुजरात के गेंदबाज के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, बीच मैदान पर गिरा, दर्द से कराहते हुए गया बाहर

    भाई के साथ लिखवाया नाम

    मिचेल मार्श के भाई शॉन मार्श भी आईपीएल खेल चुके हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2008 में पंजाब से खेलते हुए उन्होंने शतक जमाया था। अब उनके भाई ने शतक जमाया है। इसी के साथ ये दोनों भाई आईपीएल में शतक जमाने वाली भाइयों की पहली जोड़ी बन गई है। अभी तक आईपीएल में दो भाइयों ने शतक नहीं जमाया था। इसी के साथ मार्श इस सीजन शतक जमाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने हैं। 

    मार्श ने इस पारी के दौरान निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। इसके लिए दोनों ने सिर्फ 52 गेंदों का सामना किया। ये लखनऊ के लिए दूसरे या इससे निचले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। पूरन ने 27 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 56 रनों की साझेदारी की।

    आईपीएल की तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

    इस मैच में लखनऊ ने जो स्कोर बनाया है वो उसका आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले लखनऊ ने इसी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीन विकेट खोकर 238 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 28 अप्रैल 2023 को लखनऊ ने पांच विकेट खोकर 257 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गुजरात ने क्यों बदली अपनी जर्सी? जानिए दिल जीतने वाली वजह

    comedy show banner
    comedy show banner