GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गुजरात ने क्यों बदली अपनी जर्सी? जानिए दिल जीतने वाली वजह
आईपीएल-2025 के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो चुकी है। गुजरात टाइटंस उन टीमों में से एक है जो प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। आज इस टीम का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से है। इस मैच में गुजरात की टीम नई जर्सी पहनकर उतरी है। गुजरात ने ये जर्सी क्यों पहनी बताते हैं आपको।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस की टीम का सामना आज अपने घर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स से है। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन इस दौरान गिल जो किट पहनकर उतरे उसने सभी का ध्यान खींचा। गुजरात की टीम इस मैच में हल्के गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर उतरी है।
गुजरात की जर्सी यूं तो गहरे ग्रे रंग की है। लेकिन इस मैच में टीम ने अपनी जर्सी बदली है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी गुजरात ने इस रंग की जर्सी पहनी है। हर सीजन में एक मैच में गुजरात इस रंग की जर्सी पहनकर उतरती है। अब बताते हैं कि इसके पीछे का क्या कारण है।
ये है वजह
गुजरात की टीम साल 2022 से आईपीएल खेल रही है। तब से हर साल एक मैच में ये टीम इस हल्के गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर उतरती है। इसका कारण है टीम का कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना और लोगों को बताने की ये बीमारी लाईलाज नहीं है इसका ईलाज किया जा सकता है। इसी कारण गुजरात हर सीजन एक मैच में इस रंगी ड्रैस पहनती है।
जहां तक प्लेइंग-11 की बात है तो गुजरात की टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है। ये टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब इसकी कोशिश टॉप-2 में रहते हुए अंत करने की है।
लखनऊ ने बदली प्लेइंग-11
वहीं लखनऊ ने अपनी टीम में बदलाव किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अभिषेक शर्मा के साथ हुई लड़ाई के कारण दिग्वेश राठी को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था। उनकी जगह इस मैच में शाहबाज अहमद आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, कागिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, विल ओ'रूर्के।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान का साथ छोड़ने वाले हैं यशस्वी जायसवाल? एक पोस्ट से कर दिया सभी को कन्फ्यूज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।