Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: राजस्थान का साथ छोड़ने वाले हैं यशस्वी जायसवाल? एक पोस्ट से कर दिया सभी को कन्फ्यूज

    यशस्वी जायसवाल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी और अभी तक वह इसी टीम के साथ हैं। लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया था कि सभी कन्फ्यूज हो गए थे। इस पोस्ट से यशस्वी के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 22 May 2025 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने किया शानदार प्रदर्शन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा। ये टीम प्लेऑफ तक में जगह नहीं बना सकी। हालांकि, टीम के कुछ खिलाड़ियों ने जरूर प्रभावित किया और इसमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज लंबे समय से इस टीम का हिस्सा है, लेकिन इस ओपनर ने गुरुवार को एक ऐसा पोस्ट डाल दिया था कि सभी कन्फ्यूज हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी ने बाद में इस पोस्ट को एडिट किया और फिर अपने मैसेज को साफ किया। यशस्वी साल 2020 से इस टीम के साथ हैं। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 559 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43 और स्ट्राइक रेट 159.71 का है। उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली के कोच को अब समझ में आई टीम की दुर्दश की असली वजह, बताया क्यों प्लेऑफ का नहीं मिला टिकट

    यशस्वी की पोस्ट से मची खलबली

    राजस्थान का सफर खत्म हो चुका है। इसके बाद यशस्वी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, "इतना सबकुछ देने के लिए शुक्रिया राजस्थान। सीजन वैसा नहीं रहा जिसकी उम्मीद की गई थी, लेकिन सफर के लिए शुक्रगुजार हूं। अब अगली चुनौती के लिए और भविष्य जो दिखाता है उसके लिए तैयार।"

    यशस्वी ने राजस्थान की जर्सी में फोटो डालते हुए ये पोस्ट लिखा था जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि यशस्वी राजस्थान का साथ छोड़ने वाले हैं और आईपीएल-2026 में नई टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, यशस्वी ने बाद में अपनी पोस्ट को एडिट किया और मैसेज साफ किया।

    यशस्वी ने साफ किया संदेश

    यशस्वी ने पोस्ट को कुछ जगह एडिट किया। उन्होंने 'सफर के लिए शुक्रिया' की जगह लिखा 'साथ में जारी सफर के लिए हमेशा शुक्रिया'। इसके अलावा यशस्वी ने 'अगली चुनौती के लिए तैयार' के बाद तिरंगे की इमोजी लगाई जिससे उन्होंने साफ किया कि अब उनका अगला टारगेट इंग्लैंड दौरा है जो जून में शुरू हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- RCB का मास्टरस्ट्रोक पड़ेगा सब पर भारी! 200+ स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले धाकड़ की टीम में एंट्री