Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB का मास्टरस्ट्रोक पड़ेगा सब पर भारी! 200+ स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले धाकड़ की टीम में एंट्री

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:50 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया है। RCB ने सीफर्ट को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। सीफर्ट पहले KKR और DC के लिए भी खेल चुके हैं। अब वह लखनऊ के खिलाफ आरसीबी के आखिरी लीग मैच के लिए टीम के साथ रहेंगे।

    Hero Image
    RCB में Tim Seifert की हुई एंट्री

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Tim Seifert IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद एक तगड़ा चाल चली हैं। उन्होंने युवा इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल, जो कि 23 मई को खेले जाने वाले मैच के बाद आरसीबी कैंप छोड़कर घर लौट रहे हैं, उनके रिप्लेसमेंट का एलान हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सीफर्ट को अपनी टीम में जोड़ा। उन्हें आरसीबी ने अपने आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया। उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

    RCB में Tim Seifert की हुई एंट्री

    दरअसल. न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) को आरसीबी ने पहले साथ जोड़ा हैं। वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। उन्होंने IPL 2021 में KKR के लिए सिर्फ एक मैच खेला था, जबकि DC के लिए, उन्होंने दो पारियों में 24 रन बनाए थे।

    सीफर्ट को 2 करोड़ रुपये में आरसीबी ने शामिल किया गया। 27 मई को लखनऊ के खिलाफ आरसीबी की टीम के आखिरी लीग मैच के लिए वह उपलब्ध होंगे। 30 साल के टिम ने न्यूजीलैंड के लिए 66 टी20I मैचों में 28 की औसत और 142.85 के स्ट्राइक रेट से 1540 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL Playoffs से पहले RCB और KKR टीम में हुआ बदलाव, रोवमैन-लुंगी के मिल गए रिप्लेसमेंट

    जैकब बेथेल का बने रिप्लेसमेंट

    जैकब बेथेल को चोटिल फिल सॉल्ट का रिप्लेसमेंट बनाया गया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 12 रन बनाए थे। अगले मैच में उन्होंने 55 रन बनाए और विराट कोहली के साथ 97 रनों की शुरुआती साझेदारी की थी।

    बाएं हाथ का स्पिनर अभी तक IPL में गेंदबाजी नहीं कर पाया है, जिन्हें मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। अब जैकब बेथेल को 29 मई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू हो रही इंग्लैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। वह नेशनल डियूटी की वजह से टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर जा रहे हैं।

    मौजूदा समय में आरसीबी की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है, जिन्होंने 12 मैचों खेलकर 17 अंक हासिल किए। अगर आरसीबी की टीम अगर अपने आखिरी लीग मैच को जीत जाती है तो वह शीर्ष दो में फिनिश करेंगे और क्वालीफायर 1 में खेलेंगे।