Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Playoffs से पहले RCB और KKR टीम में हुआ बदलाव, रोवमैन-लुंगी के मिल गए रिप्लेसमेंट

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:51 PM (IST)

    RCB KKR SquadChange आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले केकेआर और आरसीबी ने अपनी टीमों में बदलाव किए हैं। केकेआर ने रोवमैन पॉवेल की जगह शिवम शुक्ला को 30 लाख में शामिल किया है जो लेग स्पिनर हैं। दूसरी तरफ आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की जगह ब्लेसिंग मुजारबानी को 75 लाख में टीम में शामिल किया है।

    Hero Image
    IPL 2025: रोवमैन और लुंगी का मिला रिप्लेसमेंट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR RCB Replacement Players: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले अपनी टीम में बदलाव किए हैं। केकेआर ने इंजर्ड रोवमैन पॉवेल तो आरसीबी ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि प्लेऑफ की रेस से पहले ही डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर बाहर हो चुकी है, लेकिन सीजन में अपने बचे हुए बाकी मैच के लिए उन्होंने रोवमैन पॉवेल की जगह शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया है। 

    मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले लेग स्पिनर शिवम शुक्ला को केकेआर ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा हैं, जबकि आरसीबी की टीम ने लुंगी एनगिडी का रिप्लेसमेंट मुजारबनी को बनाया हैं। ये रिप्लेसमेंट 26 मई से प्रभावी होगा।

    रोवमैन और लुंगी का मिला रिप्लेसमेंट

    दरअसल, केकेआर ने आईपीएल 2025 में अपने बचे हुए मैचों के लिए इंजर्ड रोवमैन पॉवेल की जगह शिवम शुक्ला को टीम में चुना है। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को टॉन्सिल की सर्जरी करानी है, जिसके लिए वह टूर्नामेंट के बीच में टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शिवम शुक्ला को चुना गया हैं, जो कि लेग स्पिनर हैं और घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और वह 30 लाख रुपये में केकेआर से जुड़ेंगे।

    वहीं, आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की जगह ब्लेसिंग मुज़ारबानी को टीम में शामिल किया है। एनगिडी नेशनल टीम यानी दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल होने के लिए फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ा हैं। अब उनके रिप्लेसमेंट का भी एलान हो गया हैं। बता दें कि दोनों टीमों में हुए बदलाव 26 मई से प्रभावी होगा।

    बता दें कि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजारबानी ने अब तक 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 12 टेस्ट और 55 वनडे मैच भी खेले हैं। आरसीबी ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपने साथ शामिल किया है।

    यह भी पढ़ें: 'खिलाड़‍ियों के प्रति अन्‍याय जारी', रोवमैन पॉवेल को कप्‍तानी से हटाने पर भड़क गए पूर्व ऑलराउंडर; क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ा

    KKR और RCB का प्रदर्शन

    आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम ने अब तक 13 मैच खेलते हुए 5 मैच में जीत हािल की है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं। केकेआर की टीम अंक तालिका पर छठे पायदान पर हैं और वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

    दूसरी तरफ, आरसीबी की टीम का मौजूदा सीजन में कमाल का परफॉर्मेंस रहा हैं। आरसीबी की टीम ने 12 मैच में से 8 मैचों में जीत, जबकि तीन मैचों में उसने हार झेली हैं। आरसीबी की टीम अंक तालिका पर 17 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner