Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खिलाड़‍ियों के प्रति अन्‍याय जारी', रोवमैन पॉवेल को कप्‍तानी से हटाने पर भड़क गए पूर्व ऑलराउंडर; क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ा

    ड्वेन ब्रावो ने वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर अपने खिलाड़ियों का अनादर करने का आरोप लगाया। हाल ही में रोवमैन पॉवेल को टी20 कप्तानी से हटाया गया। पॉवेल ने 37 मैचों में विंडीज टीम की कप्‍तानी की। हालांकि वह पिछले साल घरेलू टी20 विश्व कप में खिताब नहीं जीत पाए थे। मेंस टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। शाई होप अब वेस्टइंडीज के व्हाइट-बॉल कप्तान होंगे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 01 Apr 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम का कप्‍तान बदला गया। इमेज- केकेआर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड पर अपने खिलाड़ियों का अनादर करने का आरोप लगाया। रोवमैन पॉवेल को टी20 कप्तानी से हटाया गया। पॉवेल ने 37 मैचों में विंडीज का नेतृत्व किया। हालांकि, वह पिछले साल घरेलू टी20 विश्व कप में खिताब नहीं जीत पाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंस टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। शाई होप अब वेस्टइंडीज के व्हाइट-बॉल कप्तान होंगे जबकि वनडे में अपनी भूमिका जारी रखेंगे, उन्होंने हाल के दिनों में दोनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रावो ने कहा कि पॉवेल ने उस समय भूमिका निभाई जब दो बार के विश्व चैंपियन टी20I में नौवें स्थान पर थे और उन्हें तीसरे स्थान पर ले गए।

    ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर लिखी दिल की बात

    ब्रावो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "क्रिकेट वेस्टइंडीज, एक बार फिर आप लोगों ने कैरेबियाई लोगों और क्रिकेट जगत को साबित कर दिया है कि खिलाड़ियों के साथ अन्याय जारी है! एक पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के फैंस के रूप में यह निश्चित रूप से अब तक का सबसे खराब फैसला है। रोवमैन पॉवेल ने उस समय कप्तानी संभाली जब हमारी टी20 टीम 9वें स्थान पर थी। वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर ले गए। इस तरह से आप लोगों ने खिलाड़ियों के साथ उनके बुरे व्यवहार का बदला चुकाया, यह कब रुकेगा! यह हर स्तर पर बहुत दुखद है। इसका मतलब समझाइए!"

    टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

    सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने बताया, "हमारे व्हाइट-बॉल में कप्‍तानी की बात करें तो शाई होप को बदलने के इरादे पर हेड कोच डेरेन सैमी की सलाह के बाद, हमने रोवमैन पॉवेल से बात की। मैंने उनसे कहा है कि उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट में उनके योगदान से सम्मानित महसूस करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमारी टी20 टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व ने एक मजबूत नींव छोड़ी है और हम उनके प्रयासों के लिए आभारी हैं।"

    डेरेन सैमी ने होप को कप्‍तान बनाए जाने को लेकर कहा, "पिछले 18 महीनों में 50 ओवर की टीम के साथ उनकी सफलता को देखते हुए शाई होप की नियुक्ति वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक प्रगतिशील बदलाव का संकेत देती है। शाई टीम के प्रदर्शन में दृढ़ विश्वास रखते हैं और उनकी सावधानीपूर्वक तैयारी, दबाव में उनके शांत और संयमित व्यवहार के साथ मिलकर उन्हें इस स्तर पर एक आदर्श लीडर बनाती है।"

    ये भी पढ़ें: Mumbai Indians देश के कोने-कोने से खोजकर लाती है युवा प्रतिभाएं, IPL के कई स्‍टार इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहे तहलका