Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: दिल्ली के कोच को अब समझ में आई टीम की दुर्दशा की असली वजह, बताया क्यों प्लेऑफ का नहीं मिला टिकट

    Updated: Thu, 22 May 2025 04:44 PM (IST)

    दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2025 की शुरुआत शानदार की थी। लेकिन इसके बाद टीम राह भटक गई और नतीजा ये रहा कि ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। टीम के हेड कोच हेमंग बदानी ने बताया है कि टीम क्यों प्लेऑफ में नहीं जा सकी और टीम का हार की मुख्य वजह क्या रही।

    Hero Image
    हेमंग बदानी ने बताई दिल्ली कैपिटल्स के बुरे प्रदर्शन की वजह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2025 की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन फिर ये टीम बीच में लड़खड़ा गई और नतीजा ये रहा कि अब वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। मुंबई इंडियंस ने बुधवार दिल्ली को हरा दिया और इसी के साथ प्लेऑफ का टिकट कटाया। इस हार के साथ दिल्ली का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया। टीम के कोच हेमंग बदानी ने दिल्ली की वो कमी बताई है जिसके कारण टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के कोच ने कहा है कि उनकी टीम एक तय ओपनिंग सलामी जोड़ी नहीं खोज सकी और इसी कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने अभी तक 13 मैचों में कुल सात जोड़ी आजमाईं। उसने जैक फ्रैजर मैक्गर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी जैसे बल्लेबाजों को बतौर ओपनर अलग-अलग संयोजन में आजमाया।

    यह भी पढ़ें- RCB का मास्टरस्ट्रोक पड़ेगा सब पर भारी! 200+ स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले धाकड़ की टीम में एंट्री

    इस कारण किए बदलाव

    दिल्ली के कोच बदानी ने कहा है कि उनकी टीम बार-बार सलामी जोड़ी बदलती रही क्योंकि उसे अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही थी। बदानी ने मुंबई के खिलाफ मैच के बाद कहा, "एक सैटल ओपनिंग जोड़ी तभी संभव है जब आपको आपकी जोड़ी अच्छी शुरुआत देती है। अगर आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बदलाव करते ही हो और गैप भरने की कोशिश करते हो।"

    उन्होंने कहा, "अगर आप बाकी टीमों को देखेंगे जिन्हें अच्छी शुरुआत मिली, उनका पावरप्ले अच्छा रहा, हमारे साथ ऐसा नहीं रहा। इसलिए हमें बदलाव करने ही पड़े। हमारे पहले टॉप ऑर्डर में जैक थे। लेकिन ये काम नहीं कर सका। इसके बाद अभिषेक, फाफ डु प्लेसिस, इसके बाद हमने करुण नायर को भी आजमाया। हमें ऐसा कोई नहीं मिला जो ये सुनिश्चित करे की हमें अच्छी शुरुआत मिल सके। हमारी ओपनिंग हमारे लिए चिंता की बात रही थी। मुझे ये लगता है कि ये एक वजह रही है जिसके कारण हमें आगे नहीं जा सके।"

    दिल्ली ने नहीं जीता खिताब

    इस सीजन अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने शानदार शुरुआत की थी। लग रहा था कि इस सीजन दिल्ली अपने खिताबी सूखे को खत्म कर देगी। इस टीम ने लीग के 18 साल के इतिहास में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। ये टीम सिर्फ एक ही बार फाइनल खेली है और वो मौका साल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आया था। उस साल मुंबई ने फाइनल में दिल्ली को हरा दिया था। तबसे दिल्ली फाइनल में भी नहीं पहुंची है।

    यह भी पढ़ें- एक तो दिल तोड़ने वाली हार, ऊपर से लग गया फाइन...DC के पेसर Mukesh Kumar पर BCCI ने चलाया हंटर