एक तो दिल तोड़ने वाली हार, ऊपर से लग गया फाइन...DC के पेसर Mukesh Kumar पर BCCI ने चलाया हंटर
Mukesh Kumar दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में महंगा ओवर फेंकने के बाद मुकेश कुमार पर यह कार्रवाई हुई। दिल्ली कैपिटल्स यह मैच हारकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है। मैच के बाद मुकेश कुमार को फाइन के साथ एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। DC Mukesh Kumar Fined: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन करने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के हाथों 59 रन से मैच हार गई और इस हार के साथ ही दिल्ली की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई। इस मैच के बाद दिल्ली के पेसर मुकेश कुमार पर बीसीसीआई ने फाइन लगाया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
Mukesh Kumar पर BCCI ने क्यों लगाया फाइन?
आईपीएल के एक बयान के अनुसार, मुकेश कुमार (Delhi Capitals Pacer Mukesh Kumar) पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है। यह घटना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके मैच के दौरान हुई थी।
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar Fined) ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है। आर्टिकल 2.2 के अनुसार, "मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग" है।
मुकेश कुमार ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा मिली सजा को भी मान लिया है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। इसका मतलब है कि इस फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ें: DC को डबल झटका… प्लेऑफ से बाहर होने के साथ ही माथे पर लगा कलंक; IPL इतिहास में आजतक नहीं हुआ ऐसा
बता दें कि यह घटना तब हुई जब मुकेश कुमार मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने 19वें ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए थे। इसी ओवर के बाद मैच का रुख पलट गया। मुंबई की टीम 180/5 का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। ये मैच मुंबई ने 59 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: MI vs DC: मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का सपना, वानखेड़े में 59 रनों से जीत हासिल कर बनाई प्लेऑफ में जगह
Finisher Mode: Activated 🔥
🎥 Naman Dhir & Surya Kumar Yadav go berserk to take #MI's total to 1⃣8⃣0⃣
Updates ▶ https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan | @surya_14kumar pic.twitter.com/9fTPARylrT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।