Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC को डबल झटका… प्‍लेऑफ से बाहर होने के साथ ही माथे पर लगा कलंक; IPL इतिहास में आजतक नहीं हुआ ऐसा

    दिल्ली कैपिटल्स (DC) का IPL 2025 का सफर समाप्त हो गया है। मुंबई इंडियंस (MI) से 59 रनों से हारने के बाद दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। DC पहली टीम बनी जो शुरूआती चार मैच जीतने के बाद भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। वानखेड़े में खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई ने जीत हासिल की।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 22 May 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Capitals के नाम जुड़ा बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का आईपीएल 2025 से सफर खत्म हो गया। उन्हें 21 मई के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 59 रनों से मात दी। इस मैच में मिली हार के साथ ही दिल्ली की टीम को एक नहीं, बल्कि दो झटके लगे। दिल्ली की टीम इस बार IPL प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उनके माथे पर एक कलंक ऐसा लगा, जो आजतक आईपीएल के इतिहास में किसी के साथ नहीं हुआ। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऐसी पहली टीम बनी जो टूर्नामेंट में अपने पहले चार मैच जीतने के बाद सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

    Delhi Capitals के नाम जुड़ा बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड

    दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया और हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बनाई। मुंबई की टीम चौथी टीम बनी, जिसने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री की। उनसे पहले आरसीबी, गुजरात और पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी।

    वानखेड़े में खेले गए मैच में सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी के दम पर डीसी को 181 रन का टारगेट मिला था। मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। मैच में दिल्ली के नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण मैच नहीं खेल सके। 181 रन का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 18.2 ओवर में 121 रन बनाए। समीर रिजवी ने 39 रन बनाए, जबकि विपराज निगम ने 20 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 MI Vs DC HIghlights: मुंबई ने 59 रनों से दिल्ली को पटका, प्लेऑफ में बनाई जगह

    IPL 2025 Playoffs की टीमें हुई तय

    आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों की तस्वीर साफ हो गई। मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर चुकी है। प्लेऑफ की दौड़ भले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन टॉप-2 की जंग अभी भी जारी है। मुंबई अपना आखिरी मैच जीतकर 18 अंक तक पहुंचना चाहेगी, लेकिन गुजरात के पास 22 और पंजाब-आरसीबी के पास ज्यादा-से-ज्यादा 21-21 अंकों तक पहुंचने का मौका है।

    यह भी पढ़ें: MI vs DC: मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का सपना, वानखेड़े में 59 रनों से जीत हासिल कर बनाई प्लेऑफ में जगह