GT vs LSG: गुजरात के गेंदबाज के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, बीच मैदान पर गिरा, दर्द से कराहते हुए गया बाहर
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने घर में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम को बीच मैच में झटका लग गया। उसका एक गेंदबाज दूसरे ही ओवर में चोटिल होकर बाहर चला गया। गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और वह चाहेगी कि उसके सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहें।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस की टीम अपने घर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना कर रही है। इस मैच में गुजरात का एक गेंदबाज दो बार गिरा और बुरी तरह से चोटिल होकर बाहर चला गया। एक ओवर फेंकने के बाद ये गेंदबाज 16वें ओवर तक लौटा नहीं जो गुजरात के लिए झटका साबित हुआ। इस गेंदबाज का नाम है अरशद खान।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में गुजरात की टीम हल्के गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर उतरी है। गुजरात की टीम कैंसर जैसी बीमारी के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए ये जर्सी पहनकर आई है।
एक ओवर में दो बार गिरे अरशद
मैच का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका। इसके बाद दूसरा ओवर लेकर आए अरशद खान। अरशद जब पहली गेंद फेंकने आए तभी रनअप लेने के बाद गेंद फेंकते समय गिर गए। उनका बायां पैर स्लिप हो गया और वह दर्द से करहाने लगे। किसी तरह वह उठे और अपना ओवर पूरा करने लगे। ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बार फिर उनका पैर स्लिप हो गया और वह गिर गए। किसी तरह उन्होंने दो गेंद और डालीं। इसके बाद वह बाहर चले गए। बाहर बाउंड्री लाइन के पास फिजियो उनकी चोट का काम करते हुए नजर आए। अरशद फिर 17वां ओवर फेंकने लौटे।
That was a scary fall for Arshad Khan 😬😬😬#IPL2025 #GTvsLSG #LSGvsGT #LSGvGT #GTvLSG pic.twitter.com/g0WSgidHpk
— The Sports Feed (@thesports_feed) May 22, 2025
सिराज को भी लगी थी चोट
तीसरा ओवर फेंकने आए सिराज को भी चोट लगी थी। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने मार्श को फेंकी। मार्श ने ये गेंद सामने की तरफ खेली और सिराज ने इसे कैच करना चाहा, लेकिन गेंद काफी तेज थी और ऐसे में सिराज इसे पकड़ नहीं सके। हालांकि, उनकी उंगली में चोट लग गई और वह भी थोड़े दर्द में दिखे। गिल उनके पास आए और उनका हाथ देखा। ओवर के बाद सिराज कुछ देर के लिए बाहर गए और फिर आ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।