'IPL 2025 फाइनल में टेस्ट पारी'; Virat Kohli के प्रदर्शन से उदास हुए फैंस, यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल में 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। आरसीबी के बल्लेबाज की धीमी पारी क्रिकेट फैंस को रास नहीं आई और कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई गई। कुछ फैंस ने तो यह तक कह दिया कि कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल में टेस्ट पारी खेली। आरसीबी ने 190/9 का स्कोर बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ने पावरप्ले में 10 गेंदों में केवल 13 रन बनाए।
कोहली ने अपनी पारी के दौरान केवल तीन चौके लगाए। उनकी धीमी पारी से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए। फिर यूजर्स ने देरी नहीं लगाई और सोशल मीडिया पर स्टार बल्लेबाज की क्लास लगा दी। विराट कोहली की पारी का अंत अजमतुल्लाह ओमरजई ने किया।
कोहली से निराश हुए फैंस
ओमरजई ने शॉर्ट बॉल डालकर कोहली को पुल शॉट खेलने पर मजबूर किया और फिर बेहतरीन एथलेटिक प्रदर्शन की झलक दिखाते हुए दर्शनीय कैच लपका। कई क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को यह तक कहने से परहेज नहीं किया कि आईपीएल 2025 फाइनल में उन्होंने टेस्ट पारी खेली।
यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: Virat Kohli ने आईपीएल का पलट दिया इतिहास, शिखर धवन को पछाड़कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी विराट कोहली की पारी पर निराशा व्यक्त की। पठान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'उन्होंने विराट कोहली को लगातार शॉर्ट और धीमी गति की गेंदें डाली। इस पिच पर 35 गेंदों के बाद 123 का स्ट्राइक रेट निराशाजनक है।'
देखें क्रिकेट फैंस के रिएक्शंस
They kept bowling short and slow balls to Virat Kohli. Strike rate of 123 after 35 balls on this pitch is disappointing.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 3, 2025
Virat Kohli Innings summary-
Salt tu mar, Mayank tu bhi mar, Rajat tu spinners ko mar, Livingstone runrate badha tu, main bass end tak anchor krunga ☠️ pic.twitter.com/DWGG9toi8X
— Dinda Academy (@academy_dinda) June 3, 2025
Virat Kohli Test Inning made sure PBKS is winning this😭 pic.twitter.com/vQhvAeSFLH
— Homie (@homelander_yyy) June 3, 2025
Virat Kohli 🤣🤣 pic.twitter.com/uskmZGNis8
— कृष्णा 🥀 (@iiamkrshn) June 3, 2025
Kohli saab playing like he's saving a collapse that hasn't even happened yet.
🤣🤣🍭#chokli #RCBvsPBKS pic.twitter.com/Ss4iCg56tw
— Hitman (@Jaydip0045) June 3, 2025
आरसीबी का सम्मानजनक स्कोर
बहरहाल, विराट कोहली की धीमी पारी के बावजूद आरसीबी के बल्लेबाजों ने किला लड़ाया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। आरसीबी के लिए जितेश शर्मा (24), कप्तान रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टन (25) ने छोटी, लेकिन उपयोगी पारियां खेली। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। ओमरजई, वायशाक और चहल के खाते में एक-एक सफलता आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।