Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'IPL 2025 फाइनल में टेस्‍ट पारी'; Virat Kohli के प्रदर्शन से उदास हुए फैंस, यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल में 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। आरसीबी के बल्‍लेबाज की धीमी पारी क्रिकेट फैंस को रास नहीं आई और कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर क्‍लास लगाई गई। कुछ फैंस ने तो यह तक कह दिया कि कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल में टेस्‍ट पारी खेली। आरसीबी ने 190/9 का स्‍कोर बनाया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:17 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल में 43 रन बनाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। आरसीबी के स्‍टार बल्‍लेबाज ने पावरप्‍ले में 10 गेंदों में केवल 13 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने अपनी पारी के दौरान केवल तीन चौके लगाए। उनकी धीमी पारी से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए। फिर यूजर्स ने देरी नहीं लगाई और सोशल मीडिया पर स्‍टार बल्‍लेबाज की क्‍लास लगा दी। विराट कोहली की पारी का अंत अजमतुल्‍लाह ओमरजई ने किया।

    कोहली से निराश हुए फैंस

    ओमरजई ने शॉर्ट बॉल डालकर कोहली को पुल शॉट खेलने पर मजबूर किया और फिर बेहतरीन एथलेटिक प्रदर्शन की झलक दिखाते हुए दर्शनीय कैच लपका। कई क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को यह तक कहने से परहेज नहीं किया कि आईपीएल 2025 फाइनल में उन्‍होंने टेस्‍ट पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: Virat Kohli ने आईपीएल का पलट दिया इतिहास, शिखर धवन को पछाड़कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी विराट कोहली की पारी पर निराशा व्‍यक्‍त की। पठान ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर लिखा, 'उन्‍होंने विराट कोहली को लगातार शॉर्ट और धीमी गति की गेंदें डाली। इस पिच पर 35 गेंदों के बाद 123 का स्‍ट्राइक रेट निराशाजनक है।'

    देखें क्रिकेट फैंस के रिएक्‍शंस

    आरसीबी का सम्‍मानजनक स्‍कोर

    बहरहाल, विराट कोहली की धीमी पारी के बावजूद आरसीबी के बल्‍लेबाजों ने किला लड़ाया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। आरसीबी के लिए जितेश शर्मा (24), कप्‍तान रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्‍टन (25) ने छोटी, लेकिन उपयोगी पारियां खेली। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। ओमरजई, वायशाक और चहल के खाते में एक-एक सफलता आई।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फाइनल में विराट कोहली ने फिर तोड़ी उम्मीदें, आरसीबी को संकट में छोड़ लौटे पवेलियन, पुरानी कमजोरी ने किया परेशान