RCB vs PBKS Final: Virat Kohli ने आईपीएल का पलट दिया इतिहास, शिखर धवन को पछाड़कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर
आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली ने 3.1 ओवर में काइल जेमिसन की गेंद पर अपनी पारी का पहला चौका लगाया। इस चौके की मदद से कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में यूं तो विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। हालांकि, RCB vs PBKS आईपीएल 2025 के फाइनल में पहला चौका लगाते ही अपने नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा।
आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली ने 3.1 ओवर में काइल जेमिसन की गेंद पर अपनी पारी का पहला चौका लगाया।
शिखर धवन को छोड़ा पीछे
इस चौके की मदद से विराट कोहली ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा।
विराट कोहली ने 267वें मैच यह उपलब्धि हासिल की। कोहली के नाम अब 769 चौके दर्ज हो गए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन ने 222 मैच में 768 चौके जड़े हैं। इससे पहले वह टॉप पर मौजूद थे। तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली- 769*
- शिखर धवन- 768
- डेविड वॉर्नर- 663
- रोहित शर्मा- 640
- अजिंक्य रहाणे- 514
जो जीता रचेगा इतिहास
गौरतलब हो कि आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा। पंजाब किंग्स और आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में हैं। जो भी टीम फाइनल में जीतेगी वह इतिहास रचेगी। दोनों टीमें 17 साल बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीतेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।