RCB vs PBKS Final: रवि शास्त्री से टॉस के समय हुई बड़ी गलती, फिर फैंस से लाइव मांगी माफी- VIDEO
आईपीएल फाइनल के दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। दरअसल आरसीबी और पंजाब किंग्स के फाइनल मैच के टॉस के दौरान रवि शास्त्री ने गलत सूचना दे दी। दोनों कप्तानों से बात करने के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि तुरंत ही गलती सुधार भी ली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के फिनॉले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, इस दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से एक बहुत बड़ी गलती हो गई।
फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है। युजवेंद्र चहल पूरी तरह से फिट हैं। वहीं, आरसीबी ने भी क्वालिफायर-1 वाली ही टीम फाइनल में रखी है। दोनों टीमें पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहती थीं लेकिन, पंजाब की सपना पूरा हुआ।
Be like Ravi Shastri 🙂#IPLFinals #PBKSvsRCB #RCBvPBKS #iplfinal2025 #ravishastri pic.twitter.com/T7DfAFx1gW
— ۟🐦 (@ujellybru) June 3, 2025
रवि शास्त्री से हुई गलती
हालांकि, टॉस के दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। दोनों कप्तानों से बात करने के बाद अपने साइन ऑफ के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि 'पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने तुरंत ही गलती में सुधार करते हुए कहा कि मैं आपसे माफी चाहता हूं कि पंजाब पहले गेंदबाजी करेगी।'
फैंस ने लिए मजे
रवि शास्त्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि, कुछ क्रिकेट फैंस ने इसे रवि शास्त्री का खास अंदाज बताया है। वहीं, कुछ ने मेजदार कमेंट करते हुए शास्त्री की आलोचना की।
बता दें कि आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमें अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं। पिछले 17 सालों से दोनों टीमों ने कई बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन, ट्रॉफी नहीं उठा सकीं। हालांकि, इस साल आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा। फाइनल में भी जो टीम जीतेगी वह इतिहास रचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।