Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली खेलेंगे BBL? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने बताया क्या है रास्ता, जानिए क्या कहा

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:19 PM (IST)

    बीसीसीआई के नियम के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास नहीं ले लेता तब तक वह विदेशी टी20 लीगों में नहीं खेल सकता। हालांकि इसके बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने उम्मीद जगाई है कि विराट कोहली एक दिन बीबीएल में खेलें।

    Hero Image
    विराट कोहली को हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में चाहती है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली मौजूदा समय के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। दुनिया की हर फ्रेंचाइजी लीग चाहती है कि उनकी टीम में विराट कोहली खेलें, लेकिन बीसीसीआई के नियम के कारण ये मुमकिन नहीं हो सकता। हालांकि, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने इच्छा जताई है कि कोहली उनके देश की बिग बैश लीग में खेलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा नियम के मुताबिक, भारत के पुरुष क्रिकेटर्स को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति नहीं है। भारतीय पुरुष खिलाड़ी तभी विदेशी लीगों में खेल सकते हैं। जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें और भारतीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लें।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final: RCB खेमे में खुशी की लहर… Phil Salt फाइनल के लिए इंग्लैंड से लौटे वापस, अहमदाबाद में किया लैंड

    कोहली के आने से होगा फायदा

    गीनबर्ग ने कहा है कि अगर विराट कोहली आते हैं तो उनकी लीग को काफी फायदा होगा। ग्रीनबर्ग ने कहा कि उनकै आने से लीग की व्यूअरशिप में भी इजाफा होगा और मैदान पर लोगों की मौजूदगी भी बढ़ेगी। ग्रीनबर्ग ने कहा, "हम कुछ भारतीय खिलाड़ियों को बीबीएल में खेलते देखना पसंद करेंगे। ये शानदार होगा। ये वो चीज है जिसे लेकर हम निश्चित तौर पर बीसीसीआई से बात करेंगे। मैं विराट कोहली को बीबीएल में खेलते देखना पसंद करूंगा। इससे दर्शकों में उत्साह बढ़ेगा और रेटिंग में भी इजाफा होगा। लेकिन इस समय ये नहीं हो सकता, लेकिन हमारी इच्छा है कि ऐसा हो।"

    भारतीय कंपनियों का बढ़ रहा प्रभाव

    ग्रीनबर्ग ने साथ ही वैश्विक क्रिकेट पर भारतीय कंपनियों के बढ़ते प्रभाव पर भी बात की। उन्होंने कहा, "जैसा की आप पूरे टी20 जगत में देख रहे हैं, टी20 लीग में निजी निवेश बढ़ रहा है। हमने हाल ही में द हंड्रेड में देखा है कि कई आईपीएल फ्रेंचाइजियां हिस्सेदारी खरीद रही हैं। हमें लगातार आगे बढ़ना होगा और ऑस्ट्रेलिया में हम जिस तरह से बिजनेस करते हैं उसमें नए तरीके इजाद करने होंगे।"

    यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS: क्या माथे पर लगा कलंक धो पाएंगे विराट कोहली, 18 साल की मेहनत दांव पर?