Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Final: RCB खेमे में खुशी की लहर… Phil Salt फाइनल के लिए इंग्लैंड से लौटे वापस, अहमदाबाद में किया लैंड

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:19 PM (IST)

    IPL 2025 Final Match से पहले आरसीबी के लिए गुड न्यूज हैं। इंग्लैंड के बैटर फिल साल्ट जो कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं वह अहमदाबाद लौट आए हैं। फिल साल्ट को लेकर आईपीएल 2025 फाइनल से पहले ये खबर सामने आई थी कि वह फिनाले मैच को मिस करेंगे क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड रवाना हुए थे।

    Hero Image
    IPL 2025 Final से पहले RCB के लिए गुड न्यूज

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। आईपीएल 2025 फाइनल मैच से पहले आरसीबी के लिए गुड न्यूज हैं। इंग्लैंड के बैटर फिल साल्ट जो कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं, वह अहमदाबाद लौट आए हैं।

    फिल साल्ट को लेकर आईपीएल 2025 फाइनल से पहले ये खबर सामने आई कि वह फिनाले मैच को मिस करेंगे, क्योंकि वह ट्रेनिंग में नजर नहीं आए और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड रवाना हुए, लेकिन फिनाले मैच के लिए वह दोबारा आरसीबी टीम से जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल फाइनल मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    IPL 2025 Final से पहले RCB के लिए गुड न्यूज

    दरअसल, फिल साल्ट (Phil Salt RCB) ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 गेंद पर 56 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस पारी के बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए थे। अब आईपीएल 2025 फाइनल मैच से पहले वह अहमदाबाद वापस आ गए हैं और आरसीबी को उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सॉल्ट सोमवार देर रात (मंगलवार सुबह) वापस आ गए। वह फाइनल से पहले टीम में शामिल हो गए हैं और खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: क्या माथे पर लगा कलंक धो पाएंगे विराट कोहली, 18 साल की मेहनत दांव पर?

    IPL 2025 में फिल साल्ट का प्रदर्शन

    आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह 12 मैचों में 35 की औसतऔर 175 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बना चुके हैं।

    दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 में आरसीबी के लिए 27 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने टीम को मदद दी थी और रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम को 60 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर 102 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।