Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS: फाइनल में विराट कोहली ने फिर तोड़ी उम्मीदें, आरसीबी को संकट में छोड़ लौटे पवेलियन, पुरानी कमजोरी ने किया परेशान

    विराट कोहली से उम्मीदें थी कि वह आईपीएल-2025 के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करेंगे और एक बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि कोहली ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन अर्धशतक तक नहीं बना सके। इस दौरान उनकी एक पुरानी कमजोरी भी दिखाई दी जिसे लेकर अक्सर उनकी आलोचना होती है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल पाए विराट कोहली

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आईपीएल-2025 के फाइनल में है। ये टीम नौ साल बाद फाइनल खेल रही है। इससे पहले 2016 में जब आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची थी तो विराट कोहली कप्तान थे, लेकिन खिताब नहीं दिला पाए थे। इस बार कोहली से उम्मीद थी कि वह शानदार पारी खेलेंगे और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाएंगे. लेकिन कोहली ने फैंस को फिर निराश किया है और एक बार फिर उनकी पुरानी कमजोरी दिखाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, आरसीबी ने साल 2009, 2011 और फिर 2016 में फाइनल में जगह बनाई धी। 2009 में डेक्कन चार्जस ने उसे हराया। फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने उसके सपने को तोड़ा। तीसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया।

    कोहली ने किया निराश

    इस सीजन आरसीबी के सामने है पंजाब किंग्स की टीम। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी को शुरुआती झटके लग गए थे और पूरी उम्मीदें कोहली पर थीं। लेकिन कोहली ने निराश किया। वह अहम समय पर अपना विकेट देकर चल दिए जिससे आरसीबी पर संकट गहरा गया। कोहली से उम्मीद थी कि वह फाइनल में अर्धशतक जमाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उनके बल्ले से निकले 43 रन वो भी 35 गेंदों पर जिसमें तीन चौके शामिल रहे।

    टी20 में कोहली की आलोचना उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर होती है और इस मैच में कोहली का स्ट्राइक रेट टी20 के बराबर नहीं था। उन्होंने 122.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। आईपीएल फाइनल में कोहली ने अधिकतर मौकों पर निराश किया है। 2009 में उनके बल्ले से सात रन निकले थे। 2011 में उन्होंने 35 रन बनाए थे। 2016 में उन्होंने 54 रन बनाए थे।

    आरसीबी ने बनाए 190

    कोहली के आउट होने के बाद कुछ देर लियाम लिविंगस्टन ने तूफानी अंदाज में रन बनाए, लेकिन 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह आउट हो गए और फिर आरसीबी की टीम 200 के पार नहीं जा सकी। अगर कोहली अंत तक टिके रहते तो टीम आसानी से 200 के पार पहुंच जाती।