KKR vs RCB: Virat Kohli ने IPL 2025 के पहले ही मैच के किया बड़ा कारनामा, बना दिया खास कीर्तिमान
KKR vs RCB IPL 2025 के पहले मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिया। ऐसे में वह रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। मुकाबले में विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 के पहले मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। इस मैच में विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिया। ऐसे में वह रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद यह कीर्तिमान रचने वाले तीसरे भारतीय बन गए। दरअसल, विराट कोहली अपने करियर 400वां टी20 मैच खेल रहे थे। रोहित शर्मा अब तक 448 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले।
पोलार्ड ने खेले सबसे ज्यादा मैच
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है। पोलार्ड ने अपने करियर में 695 मैच खेले। इस दौरान वेस्टइंडीज के प्लेयर ने 13537 रन बनाए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो, तीसरे पर पाकिस्तान के शोएब मलिक, चौथे पर आंद्रे रसेल और 5वें पर सुनील नरेन हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। रोहित ने 448 टी20 मुकाबलों में अब तक 11830 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 8 शतक भी लगाए हैं। वहीं कार्तिक ने 412 टी20 मुकाबलों में 7537 रन बनाए।
KKR vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
टी20 खेलने वाले भारतीय
- रोहित शर्मा: 448 मैच, 11830 रन
- दिनेश कार्तिक: 412 मैच, 7537 रन
- विराट कोहली: 400 मैच, 12945 रन
Milestone Unlocked 🔓
4⃣0⃣0⃣ T20 matches and counting 👌
Congratulations to the prolific Virat Kohli 👏👏
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/IPPUeWDEmL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
विराट की मैच विनिंग पारी
मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली ने 163.89 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके साथ ही कोलकाता के खिलाफ उनके 1000 रन भी पूरे हो गए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी20 विश्वकप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए थे। इस दौरान किंग कोहली ने 38 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।