KKR vs RCB: कोलकाता में जाते ही बदल गए Ajinkya Rahane, पहले ही मैच में दिखा दिया नया अंदाज, ठोकी तूफानी फिफ्टी
पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में कमाल कर दिया। इस मैच में रहाणे ने अपना अलग अंदाज दिखाया और अपने स्वाभाव के विपरीत तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी ठोक दी। रहाणे ने कोलकाता को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला और एक स्थिरता प्रदान की जिससे टीम मजबूत हुई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में अपना जलवा दिखा दिया और तूफानी फिफ्टी ठोक दी। रहाणे ने इस मैच में उतरते ही रिकॉर्ड बनाया और फिर अपनी तूफानी बैटिंग से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। रहाणे की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया क्योंकि ये उनका स्वाभाविक अंदाज नहीं है।
आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने पहले छह ओवर यानी पावरप्ले का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 60 रन बनाए। पहले ही ओवर में क्विंटन डीकॉक का विकेट गिरने के बाद रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर तूफानी बैटिंग की और तेजी से रन बनाए।
यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
रहाणे का तूफानी अंदाज
जॉश हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (04) को सस्ते में निपटा कर शुरुआती सफलता जरूर दिलाई, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने अपनी टीम को दबाव में नहीं आने दिया। डिकॉक को आउट होने से एक गेंद पहले ही जीवनदान मिला था, जब सुयश शर्मा ने हेजलवुड की गेंद पर उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था।
रहाणे ने आते ही तूफानी रुख अख्तियार किया और 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हेजलवुड से लेकर रासिख डार तक को अपना निशाना बनाया। रहाणे जब 56 रनों पर पहुंचे तब क्रुणाल पांड्या ने उनको रासिख के हाथों कैच करा दिया। अपनी पारी में रहाणे ने 31 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के साथ चार छक्के मारे।
First match as #KKR captain ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
First fifty of the season ✅
Ajinkya Rahane continues to make merry 👌
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRiders pic.twitter.com/aeJUNEF9Bs
रहाणे के नाम कीर्तिमान
कोलकाता के कप्तान के रूप में शनिवार को मैदान पर उतरते ही अजिंक्य रहाणे ने कीर्तिमान रच दिया। वे आइपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बन गए। रहाणे ने 2017 में पुणे सुपरजायंट्स और 2018-2019 में राजस्थान रायल्स की कमान संभाली थी।
श्रेयस अय्यर भी इसी सत्र में इस विशेष क्लब का हिस्सा बन जाएंगे, जब वे 25 मार्च को पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। वे इससे पहले दिल्ली व कोलकाता की कप्तानी कर चुके हैं। विदेशी खिलाडिय़ों में कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ ने तीन टीमों की कप्तानी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।