Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs RCB: कोलकाता में जाते ही बदल गए Ajinkya Rahane, पहले ही मैच में दिखा दिया नया अंदाज, ठोकी तूफानी फिफ्टी

    पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में कमाल कर दिया। इस मैच में रहाणे ने अपना अलग अंदाज दिखाया और अपने स्वाभाव के विपरीत तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी ठोक दी। रहाणे ने कोलकाता को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला और एक स्थिरता प्रदान की जिससे टीम मजबूत हुई।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 22 Mar 2025 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में दिखाया तूफानी अवतार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में अपना जलवा दिखा दिया और तूफानी फिफ्टी ठोक दी। रहाणे ने इस मैच में उतरते ही रिकॉर्ड बनाया और फिर अपनी तूफानी बैटिंग से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। रहाणे की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया क्योंकि ये उनका स्वाभाविक अंदाज नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने पहले छह ओवर यानी पावरप्ले का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 60 रन बनाए। पहले ही ओवर में क्विंटन डीकॉक का विकेट गिरने के बाद रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर तूफानी बैटिंग की और तेजी से रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

    रहाणे का तूफानी अंदाज

    जॉश हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (04) को सस्ते में निपटा कर शुरुआती सफलता जरूर दिलाई, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने अपनी टीम को दबाव में नहीं आने दिया। डिकॉक को आउट होने से एक गेंद पहले ही जीवनदान मिला था, जब सुयश शर्मा ने हेजलवुड की गेंद पर उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था।

    रहाणे ने आते ही तूफानी रुख अख्तियार किया और 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हेजलवुड से लेकर रासिख डार तक को अपना निशाना बनाया। रहाणे जब 56 रनों पर पहुंचे तब क्रुणाल पांड्या ने उनको रासिख के हाथों कैच करा दिया। अपनी पारी में रहाणे ने 31 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के साथ चार छक्के मारे।

    रहाणे के नाम कीर्तिमान

    कोलकाता के कप्तान के रूप में शनिवार को मैदान पर उतरते ही अजिंक्य रहाणे ने कीर्तिमान रच दिया। वे आइपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बन गए। रहाणे ने 2017 में पुणे सुपरजायंट्स और 2018-2019 में राजस्थान रायल्स की कमान संभाली थी।

    श्रेयस अय्यर भी इसी सत्र में इस विशेष क्लब का हिस्सा बन जाएंगे, जब वे 25 मार्च को पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। वे इससे पहले दिल्ली व कोलकाता की कप्तानी कर चुके हैं। विदेशी खिलाडिय़ों में कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ ने तीन टीमों की कप्तानी की है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Opening Ceremony: 'हुसन तेरा तौबा-तौबा', आईपीएल के 18वें जन्मदिन में दिशा पाटनी की आदाएं तो श्रेया घोषाल के सुर ने लूटी महफिल