Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Opening Ceremony: 'हुसन तेरा तौबा-तौबा', आईपीएल के 18वें जन्मदिन में दिशा पाटनी की अदाएं तो श्रेया घोषाल के सुर ने लूटी महफिल

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आधिकारिक तौर पर आगाज हो गया है। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ इस सीजन की शुरुआत हुई। इस सेरेमनी में शाहरुख खान श्रेय घोषाल दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया। इसके बाद आईपीएल के 18 साल पूरा करने पर केक भी काटा गया और विराट कोहली का सम्मान भी किया गया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 22 Mar 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने किया परफॉर्म

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सितारों का जमावड़ा लगा और फैंस इन सितारों को देख जमकर झूमे। इसी के साथ आईपीएल-2025 की औपचारिक शुरुआत भी हो गई। हमेशा की तरह आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी शानदार रही। जहां फैंस ने गानों का मजा लिया और ठुमके भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2008 में शुरू हुई लीग आज अपना 18वां जन्मदिन बना रही है। 18 सालों में आईपीएल क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनी है। इस लीग ने कई खिलाड़ियों के करियर बनाए और उन्हें मंच दिया। इसी के दम पर कई खिलाड़ियों ने नेशनल टीमों में जगह बनाई।

    इन सितारों ने जमाई महफिल

    ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी स्पीच के साथ की। उन्‍होंने कहा की पूरा देश और क्रिकेट फैंस इस लीग के लिए तैयार हैं। इसके बाद कोलकाता की रहने वाली श्रेया घोषाल ने परफॉर्म किया। उन्होंने 15 मिनट में 10 से ज्यादा गाने गाए। शुरुआत भूल भुलैया के मशहूर गाने आमी जे तोमार से की। इसके बाद उन्होंने पद्मावत का गाना घूमर-घूमर, घायल परिंदा, कर हर मैदान फतेह पर परफॉर्म किया। अंत में श्रेया ने वंदे मातरम गाकर अपने परफॉर्मेंस का अंत किया।

    उनके बाद दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया। दिशा कुछ ही देर स्टेज पर दिखीं और उनके बाद आए करण औजला। इस पॉप गायक ने पूरे स्टेडियम को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्‍होंने चुन्नी मेरी रंग दे ललारिया, मेरे यार दी गद्दी दे नाल दी गाने पर परफॉर्म किया। लेकिन पूरा स्टेडियम तब गूंज उठा जब उन्होंने हुसन तेरा-तेरा तौबा-तौबा गया और इसी समय दिशा पाटनी की भी एंट्री हुई। दोनों ने जमकर डांस किया।

    रिंकू और विराट का डांस

    इसके बाद शाहरुख खान ने दोबारा स्टेज संभाला। उन्होंने 18 साल से लगातार एक ही टीम में खेलते आ रहे विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया और कुछ बातें कीं। फिर शाहरुख ने अपनी ही टीम के रिंकू सिंह को बुलाया। रिंकू सिंह के साथ शाहरुख ने अपने गाने लुट-पुट गया पर परफॉर्म किया और फिर कोहली को पठान के गाने पर झूमने को मजबूर कर दिया।

    विराट का सम्मान

    फिर शाहरुख ने बीसीसीआई अधिकारियों और आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के अधिकारियों को स्टेज पर बुलाया। इसी के साथ सभी परफॉर्मर को भी स्टेज पर बुलाया। इसके बाद विराट का सम्मान किया गया और फिर आईपीएल ट्रॉफी लगाई गई। इस ट्रॉफी को इस सीजन का पहला मैच खेलने वाली टीमों के कप्तान लेकर आए। कोलकाता और आरसीबी के बीच पहला मैच होना है जो कोलकाता में ही होगा। कोलकाता की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। इसके बाद आईपीएल के 18वें जन्मदिन का केक भी काटा गया।