Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs RCB: आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 07:49 PM (IST)

    पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोलकाता आईपीएल-2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेल रही है। दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

    Hero Image
    आईपीएल-2025 के पहले मैच में कोलकाता का सामना आरसीबी से

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उतर रही है और इसी के साथ आईपीएल-2025 की शुरुआत हो रही है। इस बार कोलकाता नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में उतर रही है। पहले मैच में रहाणे टॉस तो नहीं जीत सके, लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर ले गए। उनसे पहले किसी ने भी भारतीय ने ये मुकाम हासिल नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है। आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रजत पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Opening Ceremony: 'हुसन तेरा तौबा-तौबा', आईपीएल के 18वें जन्मदिन में दिशा पाटनी की आदाएं तो श्रेया घोषाल के सुर ने लूटी महफिल

    रहाणे ने बने पहले खिलाड़ी

    रहाणे जैसे ही टॉस करने आए उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। वह आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजियों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। रहाणे तीसरी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले वह राइजिंग पुणेसुपरजायंट, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके थे और अब कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं।

    रहाणे ने साल 2017 में कुछ मैचों में पुणे की कप्तानी की है। इसके बाद वह 2018 में राजस्थान के कप्तान बने। इस साल वह कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं। उनसे पहले किसी और खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी नहीं की है।

    खिताब बचाने की जिम्मेदारी

    कोलकाता ने पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था, लेकिन इस बार अय्यर नहीं हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इस बार वह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। रहाणे पर खिताब बचाने की जिम्मेदारी है।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, फिल सॉल्‍ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

    यह भी पढे़ं- KKR vs RCB के मैच पर संकट, काले बादलों से घिरा कोलकाता का ईडन गार्डन्स; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट