KKR vs CSK: Varun Chakravarthy से सीएसके के खिलाफ हुई बड़ी गलती, बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा
कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सीएसके के खिलाफ आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया जिसके कारण उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ा गया। कोलकाता को ईडन गार्डन्स पर चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों दो गेंदें शेष रहते दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बुधवार को ईडन गार्डन्स पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके कारण उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ा गया।
जहां आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया, लेकिन उल्लंघन को आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के अंतर्गत स्तर1 अपराध की श्रेणी का बताया गया। इस आर्टिकल में विकेट लेने के बाद बल्लेबाज की तरफ आक्रामक एक्शन या गलत भाषा का उपयोग करना, जिससे आक्रामक रिएक्शन के लिए उकसाने में आता है।
वरुण ने मानी अपनी गलती
जानकारी के मुताबिक जब चक्रवर्ती ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया तो विकेट लेने के बाद कुछ इशारा किया, जिसके कारण केकेआर के स्पिनर को दोषी पाया गया। आईपीएल ने अपने बयान में कहा, 'वरुण चक्रवर्ती ने आर्टिकल 2.5 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा भी मानी।'
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद ईडन गार्डन्स में दिखा देशभक्ति का नजारा, 'मां तुझे सलाम' गीत पर झूमे फैंस - Video
नियमों के मुताबिक लेवल 1 के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला निर्णायक और मान्य होता है। बता दें कि चक्रवर्ती ने सीएसके के खिलाफ चार ओवर के अपने कोटे में 18 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज ब्रेविस का शिकार किया, जिन्होंने 25 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेली।
केकेआर की राह मुश्किल
बहरहाल, कोलकाता नाइटराइडर्स मैच जीतने में नाकाम रहा और इसके कारण उसके प्लेऑफ की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। केकेआर के अब दो लीग मैच बचे हैं और उसे अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए इन दोनों को जीतना जरूरी है।
केकेआर पहले 10 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और फिर 16 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा। केकेआर को न सिर्फ ये दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे, बल्कि उन्हें अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।