KKR vs CSK: ईडन गार्डन्स पर हाईवोल्टेज मैच में मिली बम धमाके की धमकी, पुलिस जांच शुरू
कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबले में बम की धमकी के कारण बाधा उत्पन्न हुई जिसके कारण पुलिस जांच शुरू कर दी गई और सुरक्षा को बढ़ाया गया। पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता के बीच ई-मेल के जरिये धमकी आई। भारत ने पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिये लिया। सीएसके ने केकेआर को 2 विकेट से हराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले में बम की धमकी के कारण बाधा उत्पन्न हुई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) को ई-मेल के जरिये बम की धमकी मिली।
कैब के आधिकारिक ई-मेल इनबॉक्स में यह धमकीभरा मैसेज मिला, जिसे किसी बिना पहचान वाले ने भेजा है। इस घटना की पुष्टि करते हुए कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए हैं।
कैब ने दी सफाई
स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, 'मैच के दौरान कैब के आधिकारिक ई-मेल पर बिना पहचान वाली आईडी से संदेश प्राप्त हुआ। पुलिस जांच में जुट चुकी है और ईडन गार्डन्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।' पहलगाम में हाल ही में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसी बीच बम की धमकी आई। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिये दिया।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद ईडन गार्डन्स में दिखा देशभक्ति का नजारा, 'मां तुझे सलाम' गीत पर झूमे फैंस - Video
ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके में बसे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।
सीएसके ने तोड़ा हार का सिलसिला
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 गेंदें शेष रहते दो विकेट से मात दी। इसके साथ ही सीएसके ने केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया।
याद दिला दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। यह सीएसके की 12 मैचों में तीसरी जीत रही। उसने पिछले चार मैचों में मिली लगातार चार शिकस्त का सिलसिला तोड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।