Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor के बाद ईडन गार्डन्‍स में दिखा देशभक्ति का नजारा, 'मां तुझे सलाम' गीत पर झूमे फैंस - Video

    कोलकाता और चेन्‍नई के बीच आईपीएल मैच के दौरान ईडन गार्डन्‍स में देशभक्ति का दमदार नजारा देखने को मिला। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय डिफेंस फोर्स के सम्‍मान में जैसे ही स्‍टेडियम में मां तुझे सलाम गीत बजा तो दर्शकों का जोश और उत्‍साह देखते ही बना। ईडन गार्डन्‍स पर फैंस के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 08 May 2025 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    ईडन गार्डन्‍स पर दिखा देशभक्ति का नजारा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्‍स पर देशभक्ति का गजब नजारा देखने को मिला।

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेनाओं के सम्‍मान में ईडन गार्डन्‍स पर मां तुझे सलाम गीत बजा, जिसमें फैंस ने पूरे जोश और जुनून के साथ हिस्‍सा लिया और देशभक्ति का समां बांध दिया। फैंस ने एकजुट होकर पूरा गीत गुनगुनाया और स्‍टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना के प्रति सम्‍मान

    इस देशभक्ति के दृश्‍य ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए और क्रिकेट प्रेमियों के अंदर जोश जगा दिया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। बताते चलें कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के कई इलाकों में छिपे दहशतगर्दों पर हमला कर पहलगाम में हुई आतंकी वारदात का मुंहतोड़ जवाब दिया।

    भारतीय सेना के प्रति सम्‍मान दिखाते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल और कैब ने राष्‍ट्रगान के दौरान एक बाउंड्री बनाई। मगर मैच से पहले के दृश्‍यों ने फैंस के दिलों में देशभक्ति जगाई। फिर मां तुझे सलाम गीत ने उनका जोश बढ़ा दिया।

    यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: 'इस आईपीएल के खत्‍म होने के बाद...', MS Dhoni ने अपने भविष्‍य की योजना का कर दिया खुलासा

    केकेआर जीतने में असफल रहा

    मैच की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों दो गेंदें शेष रहते दो विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    इस मैच में हार के कारण केकेआर की मुसीबतें बढ़ गई हैं। केकेआर के लिए प्‍लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। अजिंक्‍य रहाणे के नेतृत्‍व वाली केकेआर को अपने शेष सभी मैच जीतने होंगे व नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा। केकेआर अपना अगला मैच शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: 43 की उम्र में MS Dhoni ने जड़ा 'रिकॉर्ड शतक', आईपीएल इतिहास के ये कारनामा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर