Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs RCB: 14 साल के बच्चे ने कर दी जोफ्रा आर्चर की पिटाई, बल्लेबाजी देख दंग रह जाएंगे आप!

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:56 PM (IST)

    आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक है। उसने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में वह सातवें स्थान पर है। अब राजस्थान को एक चमत्कार की उम्मीद है। ऐसे में सबकी निगाहे एक 14 साल के बच्चे के ऊपर टिकी है जो आईपीएल में डेब्यू करने के लिए बेताब है।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने नेट्स में जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी का किया सामना। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी डेब्यू करने के लिए बेताब हैं। उनकी यह बेताबी नेट्स में देखने को मिली, जब उन्होंने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वैभव ने इंग्लिश गेंदबाज पर खूब सारे बेहतरीन शॉट लगाए। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा है।

    गौरतलब हो कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में मुंबई के खिलाफ रणजी में डेब्यू किया था। वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ तेज शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी।

    58 गेंद पर ठोका शतक

    उन्होंने केवल 58 गेंद में शतक ठोक दिया था। ये मोईन अली के 56 गेंद पर लगाई गई सेंचुरी के बाद दूसरा सबसे तेज सेंचुरी थी।

    वैभव वो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 13 साल और 188 दिन की उम्र में शतक जड़ा है। उन्होंने ये रिकॉर्ड बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल शंतो के रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया गया था। शंतो ने 14 साल और 241 दिन में शतक लगाने का कमाल किया था।

    बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को नवंबर 2023 में अंडर-19 सीरीज के लिए इंडिया-बी अंडर-19 टीम में चुना गया था। इस टूर्नामेंट में इंडिया-ए, बांग्लादेश और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमें भी शामिल थीं। यह सीरीज 2024 में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनने का एक बड़ा मौका था।

    तबरेज शम्सी ने की तारीफ

    ओपनिंग करते हुए वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए। इंडिया-ए के खिलाफ 8 रन बनाए। इस वजह से वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना सके थे। बाद में बिहार के अंडर-23 सेलेक्शन कैंप में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और राज्य की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बना ली।

    साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने सोशल मीडिया पर RR द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बात की प्रशंसा की। प्रोटियाज स्टार ने यह भी बताया कि कैसे SA20 भी साउथ अफ्रीका में क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए यही दृष्टिकोण अपनाएगा।

    यह भी पढे़ं- SRH vs RR Playing 11: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिला मौका, 'कप्तान' संजू सैमसन चोट के बाद भी क्यों चुने गए इम्पैक्ट प्लेयर?

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: 'वह लंबे हिट मार सकता है,' संजू सैमसन ने भरी हुंकार, ऑक्शन में इतिहास रचने वाले खिलाड़ी की कर दी तारीफ