SRH vs RR Playing 11: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिला मौका, 'कप्तान' संजू सैमसन चोट के बाद भी क्यों चुने गए इम्पैक्ट प्लेयर?
आईपीएल-2025 के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद है और इस मैच में राजस्थान ने कुछ हैरान करने वाले फैसले किए जिससे फैंस भौंचक्के रह गए। चोटिल संजू सैमसन कप्तानी तो नहीं कर रहे हैं लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर में उनका नाम है। वहीं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के भी खेलने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आज दूसरा दिन है और ये डबल हैडर का दिन है। दिन के पहले मैच में पिछले साल की उप-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। राजस्थान ने मेगा नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को खरीदा था और उम्मीद थी कि पहले मैच में वो खेलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
वहीं संजू सैमसन इस मैच में टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और उनकी जगह रियान पराग को कप्तानी दी गई है। हालांकि, संजू सैमसन का नाम राजस्थान की टीम शीट में इम्पैक्ट प्लेयर में है, लेकिन वैभव का नहीं। दोनों का क्या कारण है। हम बताते हैं आपको।
यह भी पढे़ं- DC vs LSG Live Streaming: बदले हुए कप्तानों के साथ उतरेंगी दिल्ली और लखनऊ; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
संजू कप्तानी क्यों नहीं कर रहे?
संजू यूं तो राजस्थान के नियमित कप्तान हैं, लेकिन पहले मैच में वह इस भूमिका में नहीं हैं। हालांकि, उनका नाम इम्पैक्ट प्लेयर में है यानी वह दूसरी पारी में बल्लेबाज करने आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संजू फील्डिंग और विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं। उनकी उंगली में चोट है, लेकिन उन्हें बैटिंग करने के लिए फिट घोषित किया गया है। इसी कारण संजू कप्तानी न करते हुए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं।
वैभव को क्यों नहीं मिला मौका?
वैभव को जब राजस्थान ने मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ में खरीदा था तो वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उम्मीद थी कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज पहले मैच में जलवा बिखेरेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वैभव अभी छोटे हैं और हो सकता है कि राजस्थान उन्हें अभी तैयारी कर रही हो और बाद में उन्हें मौका दें इससे उन्हें आईपीएल जैसी बड़ी लीग में रमने का मौका मिलेगा और वह मानसिक तौर पर तैयार हो सकेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद-पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स- रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।