Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: 'वह लंबे हिट मार सकता है,' संजू सैमसन ने भरी हुंकार, ऑक्शन में इतिहास रचने वाले खिलाड़ी की कर दी तारीफ

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:45 PM (IST)

    आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें टिकी होंगी। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैभव सूर्यवंशी पर बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि वैभव स्टेडियम के बाहर सिक्स मारने में सक्षम है। संजू सैमसन ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी में आत्मविश्वास बहुत है। RR का पहला मैच 23 मार्च को है।

    Hero Image
    संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वैभव सूर्यवंशी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन पर आगामी सीजन में सभी की नजरें टिकी हैं। 13 साल के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो हॉटस्टार पर सुपरस्टार सीरीज में बात करते हुए संजू सैमसन ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के बारे में बात की। संजू ने बताया कि वह उनके जैसे युवा प्रतिभा को क्या सलाह देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यवंशी की पावर-हिटिंग के बारे में सभी जानते हैं। संजू सैमसन ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी में आत्मविश्वास बहुत है। वह मैदान के बाहर सिक्स मारने में सक्षम है।

    युवाओं में आत्मविश्वास

    संजू ने कहा, आज के लड़कों में आत्मविश्वास की बिल्कुल भी कमी नहीं है। वे बहुत बहादुर हैं और भारतीय क्रिकेट की मौजूदा स्थिति और जिस तरह की क्रिकेट खेली जानी चाहिए, उसे समझते हैं। मेरे लिए, सलाह देने के बजाय, मैं पहले यह देखना पसंद करता हूं कि कोई युवा कैसे क्रिकेट खेलना चाहता है, उसे क्या पसंद है और उसे मुझसे किस तरह के समर्थन की जरूरत है।

    'पावर-हिटिंग के बारे में बात नहीं'

    RR के कप्तान ने कहा, मैं उसके हिसाब से काम करता हूं। वैभव बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखता है; वह अकादमी में मैदान से बाहर छक्के मार रहा था। लोग पहले से ही उसकी पावर-हिटिंग के बारे में बात कर रहे थे। आप और क्या मांग सकते हैं? यह सब उसकी ताकत को समझने, उसका समर्थन करने और एक बड़े भाई की तरह उसके लिए मौजूद रहने के बारे में है।

    23 मार्च को है पहला मैच

    गौरतलब हो कि रॉजस्थान रॉयल्स अपने आईपीएल 2025 की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच रविवार, 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें- RR New jersey: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, वॉटसन-अश्विन सहित इन दिग्गज क्रिकेटरों को दिया खास तोहफा

    यह भी पढे़ं- Sanju Samson की हुई सफल सर्जरी, IPL 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान के खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट