RR New jersey: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, वॉटसन-अश्विन सहित इन दिग्गज क्रिकेटरों को दिया खास तोहफा
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा की मौजूदी में नई जर्सी लॉन्च की गई। इस दौरान टीम के लिए खेल चुके आर अश्विन स्टीव स्मिथ सेन वॉटसन सहित कई अन्य खिलाड़ियों के नाम की खास जर्सी भी जारी की गई। टीम ने दिग्गज खिलाड़ियों को खास तोहफा दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार, 29 जनवरी को अपनी आईपीएल 2025 की जर्सी लॉन्च की। पहले सीजन की चैंपियन ने अपनी नई किट को सोशल मीडिया पर जारी किया। इस कार्यक्रम के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ और आरआर के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा मौजूद रहे। जर्सी गुलाबी और नीले रंग में है।
राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी की डिजाइन चित्तौड़गढ़, राजस्थान में विजय स्तंभ स्मारक से प्रेरित है। नई किट को अपने पारंपरिक गुलाबी और नीले रंग में डिजाइन किया गया है। जर्सी लॉन्च के दौरान टीम ने अपने कई दिग्गजों को सम्मानित भी किया है।
Designed in Rajasthan, For Rajasthan. The Pink of 2025 is here. 🔥💗 pic.twitter.com/1yADw3zcqY
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 29, 2025
दिग्गज खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इसमें युजवेंद्र चहल, ग्रीम स्मिथ, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर, शेन वॉटसन, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, ब्रैड हॉज, राहुल द्रविड़ और दिवंगत महान खिलाड़ी शेन वॉर्न शामिल हैं। इस सभी खिलाड़ियों के नाम और नंबर की जर्सी लॉन्च की गई है। फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी को अपनी वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी जारी किया है।
ऑनलाइन ब्रिकी के लिए उपलब्ध
फैंस टीम की नई जर्सी को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बता दें की 2008 की चैंपियन ने आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी से पहले संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया था।
सैमसन करेंगे टीम का नेतृत्व
मेगा ऑक्शन में उन्होंने कुछ अन्य खिलाड़ियों के अलावा जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाणा, वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी को साइन किया। सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2022 में टीम ने फाइनल खेला और 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, वे दोनों बार चैंपियन नहीं बन सके।
पहली बार द्रविड़ करेंगे कोचिंग
भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ फिर से फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं। अब कुमार संगकारा और विक्रम राठौर के साथ मिलकर टीम को एक बार फिर खिताब जितवाने में मदद करेंगे। कोच के रुप में राहुल द्रविड़ का पहला सीजन होगा। वह आरआर के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के साथ काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।