Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 टीमें, जानें CSK और RCB किस नंबर पर

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 06:00 AM (IST)

    आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। सभी 10 टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं आईपीएल के 16वें सीजन का प्रोमो भी लांच कर दिया गया है।

    Hero Image
    आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत कुछ ही दिनों बाद होने वाली है। आईपीएल का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। पहले मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगें, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल किस- किस टीम ने बनाया। आइए, हम आपको बताते हैं कि अभी तक आईपीएल में किस टीम ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB ने पूणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था 263 रन का स्कोर

    किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस लिस्ट में सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है। RCB ने 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर के मैदान पर पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा नाबाद 175 रन बनाए थे।

    दूसरे नंबर पर भी आरसीबी

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का नाम आता है। 14 मई 2016 को बैंगलोर में खेले गए मैच में आरसीबी ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। कोहली ने 109 रन और एबी डी विलियर्स ने नाबाद 129 रन बनाए थे। वहीं, गुजरात लॉयन्स की टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

    चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ बनाया था विशाल स्कोर

    तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम दर्ज है। सीएसके ने 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 246 रन बनाए थे। मुरली विजय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे।

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए थे 245 रन

    इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम है। KKR की टीम ने 12 मई 2018 को इंदौर के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। सुनील नारायण ने ओपनिंग करते हुए 75 रन की पारी खेली थी। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 214 रन बनाए थे। केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

    चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए थे 240 रन

    पांचवे नंबर पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है। चेन्नई की टीम ने 19 अप्रैल 2008 को मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2023 Live Streaming: 31 मार्च से शुरू होगा IPL का घमासान, जानें घर बैठे कैसे फ्री में देख सकते है लाइव मैच