Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK का युवा स्‍टार Ayush Mhatre अब इस लीग में आएगा नजर, सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली फ्रेंचाइजी ने खरीद

    आईपीएल का 18वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। लीग में कई युवा खिलाड़ी छाए हुए हैं। इनमें चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ओपनर आयुष म्हात्रे भी शामिल हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद आयुष म्हात्रे को चेन्‍नई ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। मुंबई के रहने वाले इस बैटर ने आरसीबी से हुई टक्‍कर में बैट से आग उगली।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 07 May 2025 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    ऑक्‍शन में कई युवा प्‍लेयर्स पर हुई पैसों की बारिश। इमेज- सीएसके, जियो सिनेमा, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। लीग में कई युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के युवा बल्‍लेबाज आयुष म्हात्रे भी शामिल हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद आयुष म्हात्रे को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। मुंबई के इस ओपनर ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खेमे में जान फूंक दी। वह 4 मुकाबलों में 163 रन ठोक चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शतक से चूके आयुष

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आयुष ने तूफानी पारी खेली थी। हालांकि, वह शतक से चूक गए थे। उन्‍होंने 48 गेंदों पर 94 रन ठोक दिए थे। छक्‍के से शतक पूरा करने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए थे। CSK का युवा स्‍टार आयुष अब एक और लीग में खेलता हुआ नजर आएगा। इस लीग में आयुष को सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में खेलना होगा।

    इन प्‍लेयर्स पर हुई पैसों की बारिश

    आयुष म्हात्रे ही नहीं मुशीर खान, सूर्यांश शेज और अंगकृष रघुवंशी टी20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण के लिए शुरुआती दौर की नीलामी में बड़ी खरीद में शामिल थे। यह लीग 26 मई से 8 जून तक यहां आयोजित की जाएगी। 20 साल के मुशीर और 22 साल के सूर्यांश शेज इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम में हैं। उन्‍हें आर्क्स अंधेरी ने 15 लाख रुपये में खरीदा। म्हात्रे ने इस सीजन की शुरुआत में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू किया था और विजय हजारे ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ-साथ लाल गेंद की प्रतियोगिता में सफल रहे थे।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: नर्वस 90 से भरा रहा वीकेंड, शतक की दहलीज पर पहुंचकर आउट हुए इतने बल्‍लेबाज

    सूर्या की कप्‍तानी में खेलते नजर आएंगे

    बुधवार को साल के म्हात्रे को ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थईस्ट ने 14.75 लाख रुपये में खरीदा। सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली इस टीम ने शेडगे को भी 13.75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मुंबई के एक अन्य युवा बल्लेबाज रघुवंशी को सोबो मुंबई फाल्कन्स ने 14 लाख रुपये में खरीदा। तनुश कोटियन को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा। तनुश कोटियन को पिछले साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।

    ये भी पढ़ें: सुरक्षित हाथों ने भारतीय क्रिकेट! IPL 2025 में तबाही मचा रहे अनकैप्‍ड ओपनर, बेखौफ बल्‍लेबाजी से तोड़ चुके कई रिकॉर्ड