सुरक्षित हाथों ने भारतीय क्रिकेट! IPL 2025 में तबाही मचा रहे अनकैप्ड ओपनर, बेखौफ बल्लेबाजी से तोड़ चुके कई रिकॉर्ड
आईपीएल का 18वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। यह लीग सीजन दर सीजन रोमांचक होती जा रही है। आईपीएल ने भारत को एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं दी हैं। यह सिलसिला लगातार जारी भी है। 18वें सीजन में भी कई अनकैप्ड प्लेयर ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन से रातों-रात स्टार बन गए हैं। ये प्रतिभाएं आगे चलकर इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकती हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग सीजन दर सीजन रोमांचक होती जा रही है। आईपीएल ने भारत को एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं दी हैं। यह सिलसिला लगातार जारी भी है।
18वें सीजन में भी कई अनकैप्ड प्लेयर ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन से रातों-रात स्टार बन गए हैं। ये प्रतिभाएं आगे चलकर इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकती हैं। इनकी बेखौफ बल्लेबाजी से लोग कह रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। आइए इन प्लेयर्स के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
आयुष म्हात्रे
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण 18वें सीजन से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई के आयुष म्हात्रे के चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा। महज 17 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया।
शुरुआती 3 मैच में उन्होंने 32, 30 और 7 रन बनाए। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में आयुष म्हात्रे ने इतिहास ही रच दिया। म्हात्रे की निडर बल्लेबाजी की और 48 गेंदों पर 94 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए। वह चेन्नई की ओर से खेलते हुए फिफ्टी जड़ने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी बने। साथ ही आईपीएल इतिहास में फिफ्टी लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
अभिषेक पोरेल
दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिल्ली के भरोसे को सही साबित किया है। लखनऊ में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पोरेल ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए और दिल्ली को जीत दिलाने में मदद की। वह 11 मुकाबलों में अब तक 265 रन बना चुके हैं। राजस्थान के खिलाफ वह 49 रन ही बना पाए थे। पोरेल टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
प्रियांश आर्य
IPL 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य को 3 करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। मुल्लांपुर में CSK के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों में 103 रन ठोक दिए। यह आईपीएल में संयुक्त रूप से पांचवां सबसे तेज शतक है। अब तक खेले 11 मुकाबलों में वह 347 रन बना चुके हैं।
प्रभसिमरन सिंह
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 18वें सीजन में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी लाइनअप की धड़कन हैं। वह अपनी टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। LSG के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों पर 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद KKR के खिलाफ सिंह ने 83 रन ठोक दिए। प्रभसिमरन सिंह 11 मुकाबलों में अब तक 437 रन बना चुके हैं।
वैभव सूर्यवंशी
14 साल के बिहार के इस लाल को संजू सैमसन की चोट के चलते आईपीएल डेब्यू का मौका मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में वैभव ने ट्रेलर दिखाया और 20 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ तो वैभव ने इतिहास ही रच दिया। युवा बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने। उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। वैभव ने बाउंड्री से ही 94 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।