बिहार में नहीं मौके, बेहतर क्रिकेट के लिए दूसरी जगह से खेलें Vaibhav Suryavanshi, पिता के जवाब ने बिहारियों का जीता दिल!
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर हर किसी का दिल जीता। शतक जड़ने के बाद टी20 क्रिकेट में वह सबसे युवा शतकवीर बन गए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद ये चर्चा होने लगी कि वह बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट टीम में खेलेंगे या वह दूसरी टीम में शामिल होंगे?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi Bihar: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बेहद ही कम समय में अपने दमदार प्रदर्शन से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। 14 साल के वैभव (Vaibhav Suryavanshi in IPL ) ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा, जिससे वह टी20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बन गए।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी को गर्व हैं। इस बीच खबर ये सामने आ रही हैं कि क्या वैभव घरेलू क्रिकेट में बिहार की टीम को छोड़कर किसी और टीम का दामन थामेंगे? इस पर उनके पिता जिस बात पर अड़ गए, उसे जानकर बिहारवासियों का दिल बाग-बाग हो जाएगा।
Vaibhav Suryavanshi छोड़ेंगे बिहार?
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 5 साल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मौजूदा समय में वह आईपीएल 2025 में अपनी शानदार बैटिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं।
उनके प्रदर्शन से पूरा इलाका, जिला और राज्य और देश उनकी बैटिंग पर खुशियां मना रहा है। उनका परिवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी का हमेशा से शुक्रगुजार है, जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में उन्हें खेलने का मौका दिया।
अब वैभव के दमदार प्रदर्शन के बाद ये चर्चा होने लगी हैं कि क्या वह डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार टीम को छोड़कर किसी दूसरी टीम से हाथ मिलाएंगे?
इस पर वैभव के चाचा जी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि उनके पिता जिद्द पर अड़े हैं कि वह बचपन से बिहार के लिए खेलता हुआ आया हैं और आगे भी वह बिहार को ही प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि बाकी बिहार के क्रिकेटर्स जैसे ईशान किशन दूसरे शहर के लिए खेलते हैं, लेकिन मेरे भाई की ये जिद्द है कि वैभव बिहार के लिए ही चमकेंगे।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavashi के बाद एक और 14 साल के लड़के ने बिखेरा जलवा, फाइनल में 12 छक्के जड़कर ठोका दोहरा शतक
राजीव ने आगे कहा,
"कई लोगों ने उन्हें वैभव को दिल्ली, कोलकाता या मुंबई भेजने की सलाह दी और कहा कि बिहार में क्रिकेट प्रतिभा के लिए कोई अवसर नहीं है, लेकिन वह (उनके पिता) चाहते कि वैभव बिहार का क्रिकेटर बने।"
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक लगाया था। हालांकि, उनका घरेलू सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन आईपीएल में उनका कमाल का परफॉर्मेंस रहा है। उन्होंने जनवरी 2024 में 13 साल की उम्र में पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।