Vaibhav Suryavashi के बाद एक और 14 साल के लड़के ने बिखेरा जलवा, फाइनल में 12 छक्के जड़कर ठोका दोहरा शतक
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक जड़कर काफी सुर्खियां बटोरी। इसका प्रमुख कारण वैभव की उम्र है। वह महज 14 साल के हैं। वैभव की ही तरह उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ भी छा गए हैं। महज 14 साल के कैफ ने राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा। कैफ के पिता मजदूर हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर दुनियाभर में अपनी काबलियत का लोहा मनवाया।
वैभव की तर्ज पर यूपी के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 280 गेंदों का सामना कर 250 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए।
फाइनल में चमके कैफ
हाल ही में कानपुर में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर कैफ का चयन अंडर-14 यूपी टीम में हुआ। देहरादून में आयोजित अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट के फाइनल मैच में यूपी का सामना विदर्भ के साथ हुआ। मैच तीन मई से पांच मई तक चला।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की 'बिहार के बेटे' वैभव सूर्यवंशी की तारीफ, युवा बल्लेबाज के लिए कही यह बड़ी बात
यूपी ने पहले बल्लेबाजी की। यूपी के लिए कैफ ने 280 गेंदों पर 250 रनों की यादगार पारी खेली। 377 मिनट क्रीज पर बिताकर 89.29 के स्ट्राइक से रन बनाए। इसके दम पर यूपी टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
मजदूरी करते हैं पिता
मजदूरी करने वाले मुन्ना के परिवार में पत्नी, तीन बेटे और चार बेटियां हैं। 14 वर्षीय मोहम्मद कैफ भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। पिता मुन्ना बताते हैं कि बचपन से ही कैफ का सपना क्रिकेटर बनने का था। सात वर्ष की आयु में ही उसने बल्ला उठा लिया। खेलते-खेलते लय पकड़ी।
वहीं, कैफ के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी और मोहम्मद हसीन ने बताया कि हमेशा समय से अभ्यास करना ही मोहम्मद कैफ की प्राथमिकता रहती है। क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि वैभव सूर्यवंशी की ही तरह मोहम्मद कैफ भी जल्द ही भारतीय क्रिकेट में चमके और देश का भविष्य कहलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।