Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने की 'बिहार के बेटे' वैभव सूर्यवंशी की तारीफ, युवा बल्लेबाज के लिए कही यह बड़ी बात

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 04 May 2025 10:47 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ने वाले बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी की अद्भुत बल्लेबाजी कौशल की तारीफ करते हुए शीर्ष स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा करने के लिए रविवार को प्रोत्साहित किया है।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ।

     पटना, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में खेल संस्कृति के जितनी बढ़ेगी, भारत की 'साफ्ट पावर' उतनी ही बढ़ेगी और उनकी सरकार 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के सपने को ध्यान में रखते हुए खेल के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने वैभव की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस साल के लिए 4,000 करोड़ रुपये के खेल बजट का एक बड़ा हिस्सा इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि सरकार देश में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता लाने के लिए दृढ़ है।

    बिहार में खेलो इंडिया का किया उद्घाटन

    मोदी ने ये टिप्पणियां बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलों के सातवें चरण के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान कहीं, जिसका आयोजन चार से 15 मई तक राज्य के पांच शहरों में किया जाएगा। नई दिल्ली में भी कुछ स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल अब बिहार में एक संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। देश में जितनी भारतीय खेल संस्कृति बढ़ेगी, भारत की सॉफ्ट पावर उतनी ही बढ़ेगी। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एक खेल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है।

    मोदी ने की वैभव सूर्यवंशी की सराहना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ने वाले 'बिहार के बेटे' वैभव सूर्यवंशी की अद्भुत बल्लेबाजी कौशल की तारीफ करते हुए शीर्ष स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा करने के लिए रविवार को प्रोत्साहित किया।

    मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलों के उद्घाटन के दौरान अपने वीडियो संबोधन में सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि सूर्यवंशी की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा।

    यह भी पढे़ं- KKR vs RR: तूफानी शतक के बाद गर्दिश में Vaibhav Suryavanshi के सितारे, लगातार 2 पारियों में कटाई नाक