KKR vs RR: तूफानी शतक के बाद गर्दिश में Vaibhav Suryavanshi के सितारे, लगातार 2 पारियों में कटाई नाक
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 35 गेंदों पर शतक लगाकर रातों रात स्टार बनने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूयवंशी अगली 2 पारियों में फेल रहे। आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने छक्कों में डील की थी। उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन जड़ दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्कों के साथ ही 7 चौके निकले थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 35 गेंदों पर शतक लगाकर सुर्खियों में आने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूयवंशी अगली 2 पारियों में फेल रहे। 18वें सीजन के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने छक्कों में डील की थी। उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन जड़ दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्कों के साथ ही 7 चौके भी निकले थे।
दो पारियों से खामोश है वैभव का बल्ला
यादगार शतक के बाद से ही वैभव का बल्ला खामोश है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में वैभव ने 2 गेंदों का सामना किया था, लेकिन वह खाता नहीं खोल पाए थे। मुंबई ने इस मैच में राजस्थान को 100 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था।
रविवार को राजस्थान के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए। 207 रन चेज करने उतरी राजस्थान को वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, वैभव लगातार दूसरी पारी में फेल रहे।
चौके से किया पारी का आगाज
वैभव ने पहली गेंद पर तो चौका लगाया, लेकिन दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने चोटिल होने के बाद भी उनका उम्दा कैच लिया। वैभव 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। सूर्यवंशी ने आज शानदार शुरुआत की और कवर ड्राइव पर शानदार बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला। हालांकि, उनका खेल ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। अगली ही गेंद पर वैभव अरोड़ा ने शॉर्ट बॉल फेंकी जिसे सूर्यवंशी ने पुल करने की कोशिश की। अजिंक्य रहाणे ने दौड़कर शानदार कैच लपका और युवा खिलाड़ी को पवेलियन वापस भेज दिया।
5 मैच में बनाए 155 रन
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अब तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान 5 पारियों में 14 साल के इस बल्लेबाज ने 31 की औसत और 209 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने 34 रन बनाए थे। आरसीबी के खिलाफ वैभव ने 16 और गुजरात के विरुद्ध 101 रन की पारी खेली थी। राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं। ऐसे में वैभव को टीम में जगह मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।