Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: नर्वस 90 से भरा रहा वीकेंड, शतक की दहलीज पर पहुंचकर आउट हुए इतने बल्‍लेबाज

    IPL 2025 का रोमांच इन दिनों चरम पर है। 2 टीमें प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। साथ ही 8 टीमों के बीच अंतिम 4 के लिए जंग जारी है। आईपीएल 2025 का यह वीकेंड शतक के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा। शनिवार और रविवार को हुए 3 मुकाबलों में 3 बल्‍लेबाज शतक की दहलीज पर पहुंचकर कैच आउट हो गए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 04 May 2025 10:27 PM (IST)
    Hero Image
    3 बल्‍लेबाज शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच इन दिनों चरम पर है। 2 टीमें जहां प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं तो वहीं 8 के बीच अभी भी जंग जारी है। आईपीएल 2025 का मौजूदा वीकेंड शतक के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा। शनिवार और रविवार को हुए 3 मुकाबलों में 3 बल्‍लेबाज शतक की दहलीज पर पहुंचकर कैच आउट हो गए। इनमें 2 बल्‍लेबाज अपने करियर का पहला शतक लगाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष म्हात्रे ने खेले थी तूफानी पारी

    शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था। आरसीबी ने इस मैच में चेन्‍नई को 2 रन से हराया था। 214 रन चेज करने उतरी चेन्‍नई की ओर से सलामी बल्‍लेबाज आयुष म्हात्रे ने तूफानी बल्‍लेबाजी की। हालांकि, छक्‍के से अपना पहला शतक पूरा करने के प्रयास में वह कैच आउट हुए। आयुष म्हात्रे ने 9 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से 48 गेंदों पर 94 रन बनाए थे। वह लुंगी एनगिडी की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे थे।

    कप्‍तान रियान नहीं जड़ पाए शतक 

    रविवार को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिले। दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 1 रन से शिकस्‍त दी। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान रियान पर इस मैच में बेहतरीन लय में दिख रहे थे। हालांकि, करियर के पहले शतक के बेहद करीब पहुंचकर पर वैभव अरोड़ा को कैच थमा बैठे। रियान ने 45 गेंदों पर 95 रन कूट दिए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 6 चौके और 8 छक्‍के निकले।

    ये भी पढ़ें: Ayush Mhatre Net Worth: IPL 2025 में चमका बल्‍लेबाज जीता है लग्‍जरी लाइफ, छोटी सी उम्र में करोड़ों की संपत्ति!

    दूसरी सेंचुरी से चूके प्रभसिमरन 

    रविवार शाम को पंजाब किंग्‍स की टक्‍कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही थी। पंजाब ने इस मैच में 236 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज प्रभसिमरन सिंह अपने दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए। उन्‍होंने 48 गेंदों पर 91 रन बनाए और निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट हुए। सिंह ने अपनी पारी में 6 चौकों के साथ ही 7 छक्‍के भी लगाए। प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2023 में सेंचुरी जड़ी थी।

    ये भी पढ़ें: KKR vs RR: IPL में हो गया 'शुभारंभ', Riyan Parag ने लगातार 6 गेंदों पर ठोक डाले 6 छक्‍के - Video